Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBhathkhande University Announces Semester Exam Schedule from May 8 to May 22

भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा 14 मई से

Lucknow News - लखनऊ, भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। थ्योरी परीक्षा 14 से 22 मई तक दो पालियों में होगी, जबकि प्रायोगिक परीक्षा 8 मई से शुरू होगी। विभिन्न पाठ्यक्रमों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 3 May 2025 09:44 PM
share Share
Follow Us on
भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा 14 मई से

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्याय ने सेमेस्टर परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। थ्योरी परीक्षा 14 मई से 22 मई तक दो पालियों में होंगी। वहीं प्रायोगिक परीक्षा आठ मई से शुरू होंगी। 14 मई को सुबह नौ से 12 बजे की पाली में बीपीए द्वितीय सेमेस्टर का पेपर-1 होगा एवं बैक पेपर की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली अपरान्ह तीन से छह बजे तक एमपीए द्वितीय सेमेस्टर सभी विषयों की परीक्षा होगी। 15 मई को पहली पाली में पहली पाली में बीपीए द्वितीय सेमेस्टर का द्वितीय पेपर, दूसरी पाली में एमएपीए द्वितीय सेमेस्टर एवं बीपीए द्वितीय सेमेस्टर बैक पेपर-2, 16 मई को पहली पाली में बीपीए द्वितीय का पेपर 1 लैंग्वेज ऑल सब्जेक्ट अंग्रेजी, दूसरी पाली में बीपीए चतुर्थ सेमेस्टर पेपर-2, एमपीए सेमेस्टर 3 सभी विषय की परीक्षा, 17 मई को बीपीए चतुर्थ सेमेस्टर पेपर 1 हिन्दी, द्वितीय पाली में बीपीए द्वितीय सेमेस्टर माइनर विषय, 19 मई प्रथम पाली में बीपीए छठे सेमेस्टर का पेपर, एमपीपी चतुर्थ सेमेस्टर का पेपर-2, द्वितीय पाली में बीपीए चतुर्थ सेमेस्टर, एमपीए तृतीय सेमेस्टर बैक पेपर का पेपर-2, 20 मई प्रथम पाली में एमपीए चतुर्थ सेमेस्टर पेपर-2, दूसरी पाली में बीपीए चतुर्थ सेमेस्टर माइनल विषय की परीक्षा होगी।

अन्तराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में संचालित बीए पाठ्यक्रम की परीक्षा 15 मई से 22 मई तक दो पालियों में होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें