Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBhakti Celebrated at Ramkrishna Math on Geeta Jayanti with Young Prodigy Arhya Shukla
अर्यमा ने गीता आरती व पाठ कर कर किया भावविभोर
Lucknow News - निराला नगर के रामकृष्ण मठ में गीता जयंती धूमधाम से मनाई गई। सुबह शंखनाद और आरती के बाद, आठ वर्ष की अर्यमा शुक्ला ने गीता आरती और पाठ करके भक्तों को भावुक कर दिया। उन्होंने गीता के श्लोकों को बिना देखे...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 11 Dec 2024 10:43 PM
निराला नगर स्थित रामकृष्ण मठ में बुधवार को गीता जयंती भक्तिभाव के साथ मनाई गई। सुबह शंखनाद व मंगल आरती हुई। संध्या आरती व रामनाम संकीर्तन के बाद आठ वर्ष की अर्यमा शुक्ला ने गीता आरती और गीता पाठ कर भक्तों को भावविभोर कर दिया। सीएमएस छात्रा अर्यमा ने गीता के श्लोकों को शुद्ध उच्चारण के साथ बिना देखे सुंदर और मनोरम तरीके से पाठ करके सभी का आशीर्वाद प्राप्त किया। मठ के अध्यक्ष स्वामी मुक्तिनाथानन्द जी महाराज ने नन्ही प्रतिभाशाली बालिका की सराहना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।