अनूप जलोटा के भजनों की रसधारा में मंत्रमुग्ध हुए लोग
Lucknow News - लखनऊ के गोमती नगर में सुर ताल संगम संस्था के वार्षिकोत्सव में भजन सम्राट अनूप जलोटा ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। अखिल भारतीय भजन प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिसमें बाल, युवा और...
सुर ताल संगम संस्था के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए भजन सम्राट अनूप जलोटा अखिल भारतीय भजन प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित
लखनऊ, संवाददाता।
गोमती नगर स्थित संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में गुरुवार शाम भजनों की ऐसी रसधारा प्रवाहित हुई की श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। भजन सम्राट अनूप जलोटा की मधुर व भावपूर्ण आवाज में भजनों को सुन श्रोता उसमें खो गए। यह मौका था सुर ताल संगम संस्था के 13वें वार्षिकोत्सव का।
इस कार्यक्रम में शामिल हुए भजन सम्राट ने ... काशी बदली, अयोध्या बदली अब मथुरा की बारी है ..... से गाना शुरू करते ही श्रोताओं ने फरमाइशों की झड़ी लगा दी। इसके बाद उन्होंने अपना मशहूर भजन ...ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन ..... भजन सुनाकर प्रेक्षागृह में मौजूद श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। इस मौके पर उन्होंने संगीतकार केवल कुमार को लाइफ टाइम आवर्ड से सम्मानित किया। वहीं अखिल भारतीय भजन प्रतियोगिता के बाल वर्ग में विजेता बने स्वरित अग्रवाल और अद्विका श्रीवास्तव , युवा वर्ग में अंशिका व दिव्यांशु और सीनियर वर्ग में विजेता बने नवीन चन्द्रा, सुशील कुमार सिंह राठौर व चंदन रैतानी को नगद पुरस्कार, स्मृतिचिन्ह व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
राम - कृष्ण के भजनों से लेकर निर्गुण रचनाओं से सजे इस कार्यक्रम में संस्थापिका डा. जया ने संगीत को समर्पित संस्था द्वारा बीते वर्षों में खोजी गयी प्रतिभाओं की जानकारी दी। इससे पहले संस्था के बर्लिंग्टन चौराहा स्थित प्रशिक्षण केन्द्र की शुरुआत के साथ ही संस्था की वेबसाइट, संस्था गीत की लांचिंग और युवा संगीतकार अभिजीत के नेतृत्व में आकार बैण्ड की भी शुरुआत हुई। युवा कलाकारों ने भी यहां भजनों की शृंखला पेश की। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।