Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊBeware of BJP and Congress Mayawati Criticizes Reservation Division in Telangana and Karnataka

आरक्षण को खत्म करने के लिए हो रहा कोटे में बंटवारा: मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि भाजपा और कांग्रेस के इरादों से सावधान रहना चाहिए। उन्होंने हरियाणा के बाद तेलंगाना और कर्नाटक में आरक्षण के बंटवारे पर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि यह दलितों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 29 Oct 2024 05:07 PM
share Share

- भाजपा व कांग्रेस के इरादों से सावधान रहने की जरूरत - हरियाणा के बाद तेलंगाना व कर्नाटक में बंटवारे पर जताई नाराजगी

लखनऊ- विशेष संवाददाता

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि आरक्षण कोटे में बंटवारे के प्रति सक्रियता साबित करता है कि भाजपा व कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। उनके समाज और संविधान को खतरा घटना नहीं बल्कि बढ़ा है। उन्होंने कहा है कि आरक्षण को खत्म करने के लिए कोटे में बंटवारा किया जा रहा है।

बसपा सुप्रीमो ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखते हुए कहा है कि देश के करोड़ों शोषित व उपेक्षित दलितों के आरक्षण विरोधी और उनकी आपसी एकता की दुश्मन जातिवादी पार्टियों द्वारा आरक्षण में कोटे का बंटवारा किया जा रहा है। हरियाणा की भाजपा सरकार के बाद अब तेलंगाना व कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा भी दलितों को बांटने के लिए उनके आरक्षण के भीतर आरक्षण की नई व्यवस्था को लागू किया गया है।

उन्होंने कहा है कि एससी, एसटी व अन्य उपेक्षितों की राजनीतिक शक्ति को खतरा मानने वाली भाजपा, कांग्रेस व सपा जैसी जातिवादी पार्टियों के विभाजनकारी इरादों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने समाज के लोगों से कहा है कि इनके साम, दाम, दंड, भेद आदि हथकंडों से अधिक सावधानी जरूरी है, ताकि डा. भीमराव अंबेडकर का कारवां कमजोर न होकर मजबूत बना रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें