डीआरएम पहुंचे चारबाग, पार्किंग में खड़े लावारिस वाहन हटाने के निर्देश दिए
Lucknow News - चारबाग रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण और सड़क चौड़ीकरण की योजना बनाई गई है। रेलवे ने लावारिस वाहनों को हटाने और कुलियों के रैन बसेरे को तोड़ने का निर्णय लिया है। कुलियों ने इस कार्रवाई का विरोध किया है,...
चारबाग रेलवे स्टेशन के परिसर के सौंदर्यीकरण, सड़क मार्ग का चौड़ीकरण और पार्किंग में खड़े लावारिस वाहन हटाए जाएंगे। ताकि स्टेशन परिसर को साफ-सुथरा रखा जा सके। इस संबंध में शुक्रवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम एसएम शर्मा ने चारबाग रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया देखने के बाद चौड़ीकरण और एप्रोच रोड के विस्तारीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कुली शेल्टर, पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया और सर्कुलेटिंग एरिया में स्थापित सभी कार्यालयों की संरचना में परिवर्तन करते हुए सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तारीकरण के साथ सौंदर्यीकरण की दिशा की भावी योजनाओं को अमल में लाने की बात कही। उन्होंने पार्किंग में खड़े सभी लावारिस वाहनों के तत्काल हटाने और पार्किगों के आसपास व परिसर में स्वच्छता रखने की बात को प्रमुखता से कही।
कुलियों का बसेरा उखाड़ने पर हंगामा
लखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने स्थित कुलियों के करीब 25 साल पुराने रैन बसेरा को रेलवे री-डेवलपमेंट के तहत तोड़ने की तैयारी कर रहा है। शुक्रवार सुबह जब रेलवे का बुलडोजर रैन बसेरा हटाने पहुंचा, तो कुलियों ने इसका विरोध किया। रेवले प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कुलियों ने कहा कि सर्द मौसम में रेलवे की यह कार्रवाई चिंता का विषय है। पहले रेलवे कुलियों के लिए रैन बसेरा बनाकर दें तभी तोड़ने की कार्रवाई करें। रेलवे के इस कार्रवाई से करीब 250 कुलियों के सामने आश्रय की समस्या खड़ी हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।