Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBe careful do not let the fun of the festival fade Corona

सावधान, त्योहार का मजा फीका न कर दे कोरोना

Lucknow News - लखनऊ प्रमुख संवाददाता बाजारों में उमड़ती भीड़ अब जिला प्रशासन के अफसरों को भी चिंता में डाल रही है। डीएम अभिषेक ने 10 दिन का विशेष अभियान चलाने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 5 Nov 2020 10:02 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ प्रमुख संवाददाता

बाजारों में उमड़ती भीड़ अब जिला प्रशासन के अफसरों को भी चिंता में डाल रही है। डीएम अभिषेक ने 10 दिन का विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है लेकिन अभी सख्ती कहीं नहीं दिख रही। गुरुवार को भी दुकानों से लेकर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स या शोरूम पर कोविड दिशा निर्देश का पालन होता नजर नहीं आया। यहां तक कि चौक, बालागंज, आशियाना, इन्दिरा नगर और गोमती नगर समेत अन्य स्थानों के प्रमुख बाजारों में लोग लापरवाह दिखे।

पैदल चलने वाले भी भीड़ में लगभग एक दूसरे से सटे हुए चलते नजर आए। मास्क लगाने वाले इक्का दुक्का ही दिखे। इनमें से भी कुछ का मास्क गरदन या मुंह के नीचे झूलता नजर आया। वहीं, डीएम अभिषेक प्रकाश ने लोगों से अपील की है कि कोविड दिशा निर्देशों का पालन जरूर करें। तभी लखनऊ को कोरोना मुक्त बनाने में सफलता मिलेगी।

ब्यूटी पार्लर से लेकर ऑटो चालकों तक के 10 हजार लोगों के टेस्ट

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर न आए इसके लिए प्रयास तेज हो रहे हैं। बीते 10 दिनों में लक्ष्य आधारित 9787 टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें 6015 एंटीजन और 3772 आरटीपीसीआर टेस्ट शामिल हैं। एडीएम सिटी केपी सिंह ने बताया कि अब तक ऑटो-टेम्पो चालकों के 519 एंटीजन और 188 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए हैं। इनके अलावा ब्यूटी पार्लरों में 357 और 303, मिठाई की दुकानों में 1915 और 1180, रेस्त्रां में 1653 और 1240, अध्यात्मिक केन्द्रों पर 1571 और 861, शॉपिंग मॉल में 1822 एंटीजन और 1170 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए हैं।

जरा सी सावधानी अब तक बचाए हुए

कोरोना संक्रमण अब भी एक दूसरे से फैल रहा है। ऐसे में बेहतर होगा कि सावधानी बरतें। बाजार में खरीदारी करने जरूर निकलें लेकिन सावधानी के साथ। मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। हाथों को चेहरे पर ले जाने या कुछ खाने से पहले हर बार हाथों को साबुन से जरूर धोएं या सैनिटाइज करें। डॉक्टरों के अनुसार यह जरा सी सावधानी अब तक बड़ी संख्या में लोगों को कोरोना से बचाए हुए है। जहां लापरवाही हुई वहां व्यक्ति रोग की चपेट में आ जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें