विधान भवन के पास पहुंच बीसी सखियों ने मांगा 10 हजार मानदेय
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चुनी गई बीसी सखियां चारबाग से मार्च करते हुए विधान भवन पहुंचीं। अधिक संख्या में बीसी सखियों को देख प्रशासन ने उन्हें बापू भवन चौराहे पर रोक लिया। बीसी सखियां 10...
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चुनी गई बीसी सखियां सोमवार को चारबाग से मार्च करते हुए विधान भवन के पास पहुंच गईं। अधिक संख्या में बीसी सखियों को देख जिला प्रशासन व पुलिस के अफसरों ने तुरंत ही उन्हें बापू भवन चौराहे के पास ही रोक लिया। हल्का बल प्रयोग कर उन्हें बस में भरकर आलमबाग ईको गार्डन भेज दिया गया। बीसी सखियां 10 हजार नियमित मानदेय समेत चार सूत्री मांगों को लेकर मार्च निकाल रही थीं। विशिष्ट करसपोंडेंट महिला उत्थान समिति के बैनर तले संरक्षक सत्यपाल सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्योति सिंह, शिल्पी की अगुवाई में बीसी सखियां प्रदेश भर से चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं। सोमवार को यहां से मार्च निकालकर यह सखियां व प्रमुख पदाधिकारी हुसैनगंज, बर्लिंगटन चौराहा होते हुए बापू भवन के सामने पहुंच गए। विधान भवन के पास अधिक संख्या में बीसी सखियों को देख प्रशासन के अफसरों के होश उड़ गए। विधान भवन की ओर कूच कर रही इन बीसी सखियों को तुरंत ही बापू भवन चौराहे पर रोक लिया गया।
काफी देर तक चौराहा रहा जाम
बापू भवन चौराहे पर सहकारिता भवन गेट पर बीसी सखियां सड़क पर ही डट गईं। अफसरों ने हल्का पुलिस बल प्रयोग कर उन्हें वहीं रोके रखा। आगे बढ़ने नहीं दिया। कुछ देर बाद बसों में भरकर उन्हें आलमबाग गीतापल्ली स्थित ईको गार्डन भिजवाया गया। फिर पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से मिलाने के लिए एसीपी हजरतगंज ले गए। सत्यपाल का आरोप है कि अफसरों ने मुख्यमंत्री से न मिलवाकर ओएसडी से मुलाकात करवाई। सत्यपाल ने कहा कि यदि उनकी मांगें जल्द न पूरी हुई तो इस बार प्रदेश भर से हजारों सखियों को प्रदर्शन के लिए बुलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।