बीबीएयू कुलपति ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की, मांगी सुविधाएं
-बीबीएयू के कुलपति प्रो. एनएमपी वर्मा ने मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री से मुलाकात की -बीबीएयू के कुलपति प्रो. एनएमपी वर्मा ने मुख्यमंत्री और परिवहन मं
-बीबीएयू के कुलपति प्रो. एनएमपी वर्मा ने मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री से मुलाकात की लखनऊ, कार्यालय संवाददाता
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनएमपी वर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान विश्वविद्यालय संबंधी विकास कार्यों पर कुलपति ने चर्चा की एवं विश्वविद्यालय को हाल ही में प्राप्त 33वीं एनआईआरएफ रैंकिंग (समग्र श्रेणी) के बारे में जानकारी दी।
इस मुलाकात में कुलपति प्रो. एनएमपी वर्मा ने रमाबाई अम्बेडकर रैली स्थल के समीप स्थित अतिविशिष्ट राजकीय अतिथि गृह को बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में अध्ययनरत अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए छात्रावास बनाने के लिए स्थानांतरित करने का अनुरोध किया। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की सुविधाओं एवं हित को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री से विश्वविद्यालय से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। मुख्यमंत्री की ओर से विकास संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया।
कुलपति ने मुख्यमंत्री को केआईपीएम- कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, गोरखपुर में होने वाले उत्तर प्रदेश-उत्तराखण्ड आर्थिक संघ के 20वें वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया। इसके अतिरिक्त प्रो. एन.एम.पी. वर्मा एवं डॉ. विनय सिंह बघेल ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से भी मुलाकात की। जिसमें आईटी चौराहा से हजरतगंज एवं चारबाग होते हुये विश्वविद्यालय तक सिटी बस सेवा की शुरू कराने का अनुरोध किया। जिससे विद्यार्थियों को आवागमन में सुविधा हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।