बीबीएयू के गेट पर छात्रों का धरना दूसरे दिन भी जारी
Lucknow News - लखनऊ, कार्यालय संवाददाता बीबीएयू के विद्यार्थी के द्वारा शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन
लखनऊ, कार्यालय संवाददाता बीबीएयू के विद्यार्थी के द्वारा शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन भी प्रशासन और छात्रों के मध्य कोई बात नहीं हुई।
बीबीएयू छात्रों के द्वारा बीबीएयू प्रशासन के मनमाने और तानाशाहीपूर्ण रवैए के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने विश्वविद्यालय की गेट संख्या एक पर जारी है। जिसमें छात्रों की मांगे चार स्टूडेंट का सस्पेंशन वापस लिया जाए और चार नामजाद और 25 अज्ञात छात्रों पर फर्जी एफआईआर वापस ली जाने के साथ ही बीबीएयू प्रॉक्टर संजय कुमार को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने, जनवादी महापुरुषों की जयंती पर छात्रों के द्वार अयोजित कार्यक्रम करने की अनुमति दिया जाना है। धरने के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी विश्वविजय सिंह छात्रों के बीच पंहुचे और लड़ाई में साथ देने का वादा भी किया। साथ ही साथ उन्होन छात्रों के इस मुद्दे पर संसद में प्रश्न लगाने का भी आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।