Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊBBAU Releases Merit List for Undergraduate Courses 2024-25 Admissions

बीबीएयू: यूजी में एडमिशन के लिए विभागवार मेरिट सूची जारी

-सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय में जारी प्रवेश प्रक्रिया लखनऊ, कार्यालय संवाददाता बाबा

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 16 Sep 2024 06:30 PM
share Share

-सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय में जारी प्रवेश प्रक्रिया लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों की विभागवार मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। सोमवार को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मेरिट सूची अपलोड की गई। चयनित अभ्यर्थियों को ऑनलाइन 17 सितम्बर तक सीट कन्फर्मेशन शुल्क जमा करना होगा।

बीबीएयू ने 10 सितम्बर को सत्र 2024-25 स्नातक प्रवेश के लिए मेरिटी सूची जारी की थी। जिसके बाद विभागवार सीट के अनुसार के अब मेरिट सूची जारी कर दी गई है। जारी मेरिट लिस्ट में बीकॉम आनर्स, बीएससी लाइफ सांइस, बीएससी आईटी, इंटीग्रेटेड बीएससी-एमएससी (बेसिक साइंस), बीएससी जियोलॉजी, बीएसससी एफएसटी, बीकॉम, बीसीए, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बीबीए-एलएलबी, बीए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, बीए के साथ ही बीवोक, डिप्लोमा इन फार्मेसी, बीटेक, डिप्लोमा (अर्ली चाइल्डहुड केयर एण्ड एजुकेशन), बीए फिल्म थिएटर एण्ड मीडिया स्ट्डीज, बीफार्मा के कोर्स शामिल हैं।

-पीजी में 500 सीटों के लिए आएगी मेरिट लिस्ट

बीबीएयू में यूजी से पूर्व पीजी एडमिशन प्रक्रिया शुरू हुई थी लेकिन अभी भी तकरीबन 500 सीटों पीजी पाठ्यक्रमों में रिक्त हैं। एडमिशन मानिटरिंग कमेटी की चेयरमैन प्रो. सुदर्शन वर्मा ने बताया कि पीजी कोर्स की रिक्त सीटों को भरने के लिए आवेदन लिए जा चुके हैं। दो से तीन दिन में इसकी भी मेरिट सूची कर दी जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर स्पॉट काउंसलिंग भी की जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें