बीबीएयू: पीजी की खाली सीटों को भरने के लिए स्पॉट काउंसलिंग 24 और 25 को
बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) ने पीजी पाठ्यक्रमों की खाली सीटों को भरने के लिए स्पॉट काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया है। 24 और 25 सितंबर को सीयूईटी और नॉन सीयूईटी अभ्यर्थियों की...
-पीजी की खाली सीटों पर सीयूईटी और नॉन सीयूईटी अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी लखनऊ, कार्यालय संवाददाता
बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) ने सत्र 2024-25 में पीजी पाठ्यक्रमों की खाली सीटों को भरने के लिए स्पॉट काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। बीबीएयू में पीजी प्रवेश प्रक्रिया यूजी प्रवेश प्रक्रिया से काफी पहले शुरू हो गई थी। जिसके बावजूद अभी भी तकरीबन 500 सीट खाली हैं। इन खाली को सीटों को भरने के लिए बीबीएयू ने 24 और 25 सितम्बर को स्पॉट काउंसलिंग करने का फैसला किया है।
स्पॉट काउंसलिंग के लिए बीबीएयू ने सीयूईअी और नॉन सीयूईटी अभ्यर्थियों की मेरिट सूची कोर्स वार जारी कर दी है। इस मेरिट सूची में शामिल कोई भी अभ्यर्थी स्पॉट काउंसलिंग में शामिल होकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकता है। एडमिशन मानेटरिंग कमेटी चेयरपर्सन प्रो. सुदर्शन वर्मा ने बताया कि पीजी पाठ्यक्रमों को भरने के लिए स्पॉट काउंसिलंग का ये दूसरा और अन्तिम चरण है। पीजी के 49 पाठ्यक्रमों की सीयूईअी और नॉन सीयूईटी अभ्यर्थी की मेरिट सूची भी जारी कर दी है। 24 और 25 सितम्बर को फिजिकल काउंसलिंग के माध्यम से अभ्यर्थी प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
यूजी की खाली सीटों की मेरिट जारी
बीबीएयू में यूजी पाठ्यक्रमों की प्रथम मेरिट सूची से प्रवेश होके बाद बची खाली सीटों की मेरिट सूची जारी कर दी है। प्रथम मेरिट लिस्ट में बीकॉम आनर्स की 90 सीट में 74 सीट खाली हैं। बीएससी लाइफ सांइस में 47, इंटीग्रेटेड बीएससी-एमएससी में 65, बीबीए में 90, बीबीए-एलएलबी में 31, बीए आनर्स सोशियोलॉजी में चार, बीए आनर्स हिस्ट्री में छह, बीए आनर्स अंग्रेजी में 16 सीट व अन्य पाठ्यक्रमों में सीटें रिक्त हैं।
भाषा विश्वविद्यालय में 40 फीसदी सीटें खाली
भाषा विश्वविद्यालय में नए सत्र में यूजी और पीजी प्रवेश प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। बीती 15 सितम्बर तक आवेदन लिए गए थे। कई चरणों में आवेदन और काउंसलिंग के लिए विश्वविद्यालय के यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों की लगभग 40 फीसदी सीट खाली है। यूजी और पीजी की 3200 सीट के सापेक्ष लगभग दो हजार सीट पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।