Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBBAU Hosts Provincial Seminar and Award Ceremony for Vision for Developed India

शोध केवल अध्ययन के लिए नहीं समाज की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण

Lucknow News - -बीबीएयू में प्रांत स्तरीय संगोष्ठी एवं पुरस्कार वितरण समारोह लखनऊ, कार्यालय संवाददाता बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 25 Oct 2024 07:00 PM
share Share
Follow Us on

-बीबीएयू में प्रांत स्तरीय संगोष्ठी एवं पुरस्कार वितरण समारोह लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय शुक्रवार को प्रांत स्तरीय संगोष्ठी एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। अटल बिहारी बाजपेयी ऑडिटोरियम में गृह विज्ञान विद्यापीठ, बीबीएयू एवं भारतीय शिक्षण मंडल, अवध प्रांत की ओर से हुई संगोठी में विकसित भारत पर हुई प्रतियोगिता में अवध प्रांत के 500 से अधिक शोधार्थी शामिल रहे।

मुख्य अतिथि भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय संगठन मंत्री बी. आर. शंकारानंद कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए तप का होना आवश्यक है और तप के लिए आवश्यक है कि हमारी उस कार्य के प्रति भक्ति होनी चाहिए। इसी प्रकार राष्ट्र निर्माण में हमें भक्ति और तप के साथ एकजुट होकर कार्य करना होगा तभी हम विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें जात-पात, ऊंच-नीच जैसे अन्य विभाजनकारी दुर्भावनाओं और विचारों से ऊपर उठना होगा । साथ ही एकजुट होकर और निरंतर प्रयास करते हुए, निर्भीकता के साथ भारत को वैचारिक और बौद्धिक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ बनाना होगा, तभी हम वैश्विक स्तर पर भारत को विश्व गुरु के रूप में स्थापित कर सकेंगे।

कार्यक्रम के अंत में 'विजन फॉर विकसित भारत' शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता' के परिणामों को घोषित किया गया साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को दिनांक 15 - 17 नवंबर तक श्री गुरु गोबिंद सिंह त्रिशताब्दी विश्वविद्यालय, गुड़गांव, हरियाणा में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में अपना शोध पत्र प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें