ई-लाइब्रेरी पर कोई भी पुस्तक आसानी से उपलब्ध
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में गौतम बुद्ध केंद्रीय विश्वविद्यालय ने पियर्सन ई-लाइब्रेरी प्लेटफार्म के ऑनलाइन यूजर ओरियेंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। शिक्षकों, शोधार्थियों और...
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में बुधवार को गौतम बुद्ध केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से पियर्सन ई- लाइब्रेरी प्लेटफार्म के ऑनलाइन यूजर ओरियेंटेशन कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को ई- लाइब्रेरी की विशेषताओं एवं कार्यों के बारे में बताया गया। इसी के साथ सभी को इस प्लेटफार्म पर आसानी से शीर्षक ढूंढने एवं ऑफलाइन रीडिंग एप्लिकेशन्स के प्रयोग की भी जानकारी दी। पियर्सन ई- लाइब्रेरी प्लेटफार्म के सीनियर अकाउंट रिलेशनशिप मैनेजर सूर्य कुमार कुनिसेटी ने कहा कि यह एक ऑनलाइन पुस्तक विक्रेता एवं शिक्षा सामग्री का प्रकाशक है जो छात्रों और संकायों द्वारा उपयोग के लिए उपलब्ध है। पियर्सन ई-लाइब्रेरी के अंतर्गत सभी विषयों में शिक्षार्थियों को सशक्त बनाने के लिए व्यापक डिजिटल शिक्षण समाधान उपलब्ध है। इसमें विद्यार्थी अपनी पाठ्यक्रम की पुस्तकों को अपनी सुविधा के अनुसार, कहीं से भी, किसी भी डिवाइस पर आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। इस मौके पर पुस्तकालय अध्यक्ष डा. सुनील गोरिया, सहायक अध्यक्ष डा. ओपी सैनी व अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।