बीबीएयू में छात्रावास के खाने में निकला कीड़ा
बीबीएयू के अशोका छात्रावास के मेस में सोमवार को एक छात्र की थाली में कीड़ा मिलने पर छात्रों ने नाराजगी जताई। छात्रों ने मेस संचालक और प्रशासन से शिकायत की। एक छात्र ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर...
बीबीएयू के अशोका छात्रावास में सोमवार को मेस में खाना खा रहे एक छात्र की थाली में कीड़ा निकल आया है। छात्रों ने नाराजगी जतायी और कई अन्य छात्र खाना छोड़कर चले गए। छात्रों ने मेस संचालक समेत विवि प्रशासन से शिकायत की है। खाने में रेंगते हुए कीड़े की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। छात्रावास के प्रभारी ने मेस संचालक और भोजन बनाने वाले कर्मियों से पूछताछ की है। विश्वविद्यालय के अशोका छात्रावास में करीब 300 छात्र रहते हैं। सोमवार दोपहर मेस में भोजन कर रहे छात्र की थाली में चोखे के अंदर कीड़ा रेंगता देखकर छात्र भड़क गए। नाराज छात्र बिना खाना खाये ही चले गए। छात्र ने मेस संचालक से शिकायत कर नाराजगी जतायी। छात्रों ने आरोप लगाया है कि मेस में पहले भी खराब गुणवत्ता का खाना खाने से कई छात्र बीमार भी हो चुके हैं।
जिस छात्र ने खाने में कीड़ा निकलने का आरोप लगाया है। वो विवि का मौजूदा छात्र नहीं है। जांच में पता चला है कि यह छात्र पहले भी मेस में मुफ्त में खाना खाता था। मेस संचालक ने कई बार मना किया। दूसरे छात्रों के साथ मिलकर साजिशन खाने में कीड़ा डालकर वीडयो बनाया और वायरल कर दिया है।
- डॉ. रचना गंगवार, प्रवक्ता, बीबीएयू
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।