Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊBawal 23 people arrested in Malthu Kanak village

मलेथू कनक गांव में बवाल, 23 लोग गिरफ्तार

बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मलेथू कनक में ननिहाल में रह रहा एक युवक सोमवार को दूसरी जाति की एक किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले गया। किशोरी के घर वालों ने युवक के परिजनों को बुला कर पूछताछ...

हिन्दुस्तान संवाद  बीकापुर (अयोध्या), Tue, 11 Dec 2018 09:01 PM
share Share

बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मलेथू कनक में ननिहाल में रह रहा एक युवक सोमवार को दूसरी जाति की एक किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले गया। किशोरी के घर वालों ने युवक के परिजनों को बुला कर पूछताछ शुरू की तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया। शाम को युवक के परिजनों ने अपनी बिरादरी के लोगों के साथ किशोरी के घर जाकर परिजनों को पीटा व तोड़-फोड़ की। सूचना पाकर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को पकड़ कर कोतवाली ले आई। इससे क्षुब्ध होकर युवक के पक्ष ने पूर्व प्रधान के भी घर पहुंच कर उपद्रव किया।
हिंसा की सूचना पर सीओ ने कई थानों की पुलिस व पीएसी के साथ पहुंच कर दो दर्जन दबंगों को गिरफ्तार कर लिया। गांव में  भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है। बीकापुर के कोतवाल रामचन्द्र सरोज ने बताया कि ग्राम पंचायत मलेथू कनक निवासी एक क्षत्रिय परिवार ने आरोप लगाया है कि बैजराम निषाद का भांजा आशीष निषाद ननिहाल वालों की मिलीभगत से 13 वर्षीय बहन को सोमवार को बहला-फुसला कर भगा ले गया। किशोरी बीकापुर कस्बा स्थित एक इंटर कॉलेज में पढ़ने जा रही थी तभी उसे गायब कर दिया गया। दूसरी ओर बैजराम निषाद की पत्नी ने यूपी 100 व कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि उसके पति को विवेक सिंह व अन्य लोग मार-पीट रहे हैं। इसके बाद पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया।
कोतवाल ने बताया कि क्षत्रिय परिवार की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर थाना पूराकलन्दर क्षेत्र के ग्राम रैथूवा निवासी आशीष कुमार निषाद व मलेथू कनक गांव के बैजराम, संजय, अश्वनी अतुल निषाद के विरुद्व आईपीसी की धारा 363, 366, 368 व पाक्सो एक्ट की धारा16/17 में मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
दूसरी ओर कोतवाली पुलिस को अश्वनी कुमार पुत्र रामबचन ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विवेक सिंह, ज्वाला सिंह, विशाल, चन्दे सिंह, डिम्पल सिंह, राकेश यादव, ऋषिकेश तिवारी,कुंवर बहादुर सिंह ने सुभाष व सुभाष की पत्नी और बैजराम को अपने घर बुलाकर मारा-पीटा। इन आरोपियों के विरुद्ध धारा 147, 323, 504, 506 में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल श्री सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधान राकेश कुमार यादव पुत्र राधेश्याम यादव के घर पर 50-60 महिला-पुरुषों ने धावा बोल कर बाथरूम, टीवी, कूलर, फ्रिज व दो बाइक क्षतिग्रस्त कर दिया। हमलावरों पर आलमारी तोड़कर 50 हजार रुपए और घड़ी भी उठा ले जाने का आरोप है। इस मामले में आरोपी सुरेश कुमार, राम गुलाम, राम कुबेर, शेषराम, अतुल निषाद, आशतोष, भारत निषाद, अरुण कुमार, रामजनम, अशोक कुमार, राजकुमार, खेलावन, रमेश चन्द्र, रामसेवक, बाबूराम, अनिल कुमार, दर्शन, सुरेन्द्र कुमार, संजय, चन्दे, रामजन्म, विजय कुमार, नन्दलाल, बुद्विलाल, रामजगत, अजय, सन्तु, रामदास, मिहीलाल, अनिल कुमार, हल्सन व अन्य अज्ञात के विरुद्ध आईपीसी की धारा 395, 504, 506, 427 व 3/7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट में मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।
कोतवाल श्री सिंह ने बताया कि विवेक कुमार सिंह की तहरीर पर हल्सन, अनंतराम, रामदास, रामचन्द्र, अश्वनी, अतुल, सुरेश कुमार, अशोक, रामगुलाम, रामकुबेर, रमेशचन्द्र , रामगरीब, खिलावन, रवि कनौजिया, सन्तू, रामसेवक, मिहीलाल, अनिल कुमार, अरुण कुमार, राजकुमार, विजय कुमार, राहुल सहित 27 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मलेथू कनक गांव बवाल होने के बाद इनायतनगर थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार मिश्रा, हैदरगंज थानाध्यक्ष रामआसरे, बीकापुर के कोतवाल रामचन्द्र सरोज, तारुन थानाध्यक्ष शरद कुमार, पूराकलन्दर थानाध्यक्ष नितीश कुमार श्रीवास्तव, कुमारगंज थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय व अन्य थानों की फोर्स पहुंची तब स्थिति में काबू हुई। पुलिस ने 23 लोगों को जेल भेज दिया। बीकापुर के सीओ अरविन्द कुमार चौरसिया के अलावा एसपी ग्रामीण संजय कुमार ने गांव पहुंच कर लोगों से पूछताछ की। एसपी ग्रामीण संजय कुमार ने बताया कि गांव में अब शान्ति है लेकिन एहतियात में बीकापुर, तारुन, हैदरगंज की पुलिस तैनात कर दी गई है। सीओ को भी निर्देशित किया गया है कि गांव में कैम्प करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें