बीओआई का सर्वर डाउन, नहीं हो सके पेमेंट
Lucknow News - आधी रात तक रहा संकट, मंगलवार को यूपीआई भुगतान में दिक्कत लखनऊ प्रमुख संवाददाता सार्वजनिक
सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक ऑफ इंडिया का सर्वर डाउन होने से हजारों खाताधारक परेशान हुए। यूपीआई पेमेंट नहीं हो पाए। यहां तक कि एटीएम से भी पेमेंट डिक्लाइन हो जा रहा था। ऐसे में जिनके पास कैश या दूसरा बैंक खाता नहीं था उनको ज्यादा दिक्कत उठानी पड़ी। खाताधारकों के अनुसार यह दिक्कत सोमवार की रात नौ बजे शुरू हुई जो आधी रात तक चली। इसके बाद मंगलवार को भी दोपहर तक कई लोगों के यूपीआई पेमेंट में दिक्कत आई। पैसा अटक गया, फिर कुछ देर बाद वापस आया। बैंक ऑफ इंडिया की देश भर में पांच हजार से ज्यादा शाखाएं हैं। खाताधारकों ने सोशल मीडिया पर भी अपना दर्द जाहिर किया। जवाब में बैंक ऑफ इंडिया के एक्स हैंडल से खेद जताते हुए डायरेक्ट मैसेज बॉक्स में अपने खाते का विवरण भेजने को कहा गया।
विवाह में देना था तोहफा, उधार लेना पड़ा
एक खाताधारक ने बताया कि उनका और उनके भाई का खाता बीओआई में है। दोनों भाइयों को विवाह समारोह में जाना था। यूपीआई भुगतान से आसानी हो जाने की वजह से अब कैश ज्यादा नहीं रखते। रात में जब तोहफा खरीदने दुकान पहुंचे तो काफी देर तक भुगतान नहीं हो पाया। एटीएम गए तो वहां भी सर्वर डाउन होने का संदेश मिला। इसके बाद अपने एक मित्र से उधार लेकर आए तब तक दुकानें बंद हो चुकी थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।