बलरामपुर अस्पताल में थायराइड की जांच शुरू
लखनऊ, संवाददाता। बलरामपुर अस्पताल में मरीजों की थायराइड की जांच शनिवार से शुरू हो
बलरामपुर अस्पताल में मरीजों की थायराइड की जांच शनिवार से शुरू हो गई है। समाचार पत्रों में जांच ठप होने की खबरें प्रकाशित होने पर अस्पताल प्रशासन ने तुरंत मामले को संज्ञान में लिया। पैथालॉजी में लगी निजी कंपनी के सुपरवाइजर से बातचीत कर जांच के लिए रीजेंट मंगवाया गया। बलरामपुर अस्पताल में बुधवार से मरीजों की थायराइड की जांच नहीं हो रही थी। मरीजों को यह बताकर लौटाया जा रहा था कि रीजेंट खत्म हो गया है। इस वजह से मरीजों को निजी पैथालॉजी पर कीमत चुकाकर थायराइड की जांच करवानी पड़ रही थी। इस मामले की जानकारी होने पर समाचार पत्रों ने मरीजों की समस्या को शनिवार के अंक में प्रकाशित किया। शनिवार सुबह ही अफसरों ने तुरंत निजी कंपनी के सुपरवाइजर से बात करके रीजेंट मंगवाया। शनिवार से मरीजों की सामान्य तरीके से थायराइड की जांच शुरू हो गई। बलरामपुर के निदेशक डॉ. पवन ने बताया कि रीजेंट तुरंत मंगवाकर थायराइड की जांच शुरू करवाई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।