Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊBalrampur Hospital Oxygen Plant Fails Again Millions Spent on Repairs

बलरामपुर में फिर ठप हुआ एक ऑक्सीजन प्लांट

लखनऊ, संवाददाता। बलरामपुर अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट एक फिर ठप हो गया

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 4 Nov 2024 07:16 PM
share Share

लखनऊ, संवाददाता। बलरामपुर अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट एक फिर ठप हो गया है। पूरे अस्पताल की ऑक्सीजन की आपूर्ति एक प्लांट के भरोसे रह गई है। सरकारी अस्पतालों में उपकरणों की मरम्मत करने वाली कंपनी इस प्लांट को सही करने के नाम पर छह माह में लाखों रुपए का भुगतान करवा चुकी है, लेकिन प्लांट सही नहीं हो पा रहा है। बलरामपुर अस्पताल प्रशासन ने प्लांट मरम्मत के लिए कंपनी को पत्र फिर से लिखा है। दावा है कि

सरकारी अस्पतालों में उपकरण मरम्मत करने का काम सायरेक्स कंपनी करती है। बलरामपुर अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं। इन प्लांट से सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के आईसीयू समेत दूसरे वार्डों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाती है। इस कंपनी ने बीते छह माह में ऑक्सीजन प्लांट में मरम्मत के नाम पर 25 लाख रुपए से अ​धिक का भुगतान अस्पताल प्रशासन से करवाया है। इसके बाद भी यह प्लांट एक माह भी नहीं चल सका है। हर एक दो माह पर ऑक्सीजन प्लांट में खराबी आ जाती है। अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि प्लांट मरम्मत के लिए कंपनी को पत्र भेजा गया है। अभी प्लांट सही नहीं हो सका है। अस्पताल में मरीजों को ऑक्सीजन आपूर्ति में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो रही है। दूसरे प्लांट व जंबो सिलेंडर से आपूर्ति की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें