Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBalrampur Hospital Introduces Modular OT and New Ward for Eye Patients

बलरामपुर के नेत्र विभाग को मॉड्यूलर ओटी की सौगात

Lucknow News - बलरामपुर अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में मॉड्यूलर ओटी और नए वार्ड का उद्घाटन डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया। नई सुविधाओं से आंख के मरीजों में संक्रमण का खतरा कम होगा। अस्पताल में 35 बेड पर मरीजों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 11 Feb 2025 10:04 PM
share Share
Follow Us on
बलरामपुर के नेत्र विभाग को मॉड्यूलर ओटी की सौगात

बलरामपुर अस्पताल के नेत्र रोग विभाग को मॉड्यूलर ओटी और नए वार्ड की सौगात मिल गई है। इसका लोकार्पण डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को किया। उन्होंने कहा कि नई ओटी और वार्ड से आंख के मरीजों में संक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहेगा। इस मौके पर राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. आरपीएस सुमन, परिवार कल्याण डीजी डॉ. सुषमा सिंह, डीजी प्रशिक्षण डॉ. पवन कुमार अरुण, सीएमओ डॉ. एनबी सिंह, बलरामपुर के निदेशक डॉ. सुशील प्रकाश, सीएमएस डॉ. संजय तेवतिया, एमएस डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी आदि रहे। अस्पताल के एमएस ने बताया कि करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से ओटी व वार्ड का निर्माण जनवरी में ही पूरा हो चुका था। कार्यदायी संस्था ने बिल्डिंग हैंडओवर कर दी थी। नई ओटी व वार्ड में करीब 35 बेड पर मरीजों को भर्ती कर इलाज दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें