Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊBalrampur Hospital Implements Daily OPD Reporting for Disease Data Collection

बलरामपुर में अब डॉक्टर देंगे रोजाना की ओपीडी रिपोर्ट

बलरामपुर अस्पताल में डॉक्टरों को अब डेली ओपीडी रिपोर्ट जमा करनी होगी। इस रिपोर्ट में 13 बीमारियों का डेटा भरकर निदेशक कार्यालय में जमा करना होगा। इससे मरीजों की बीमारी का सही डेटा तैयार होगा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 27 Sep 2024 06:16 PM
share Share

बलरामपुर अस्पताल में अब डॉक्टरों को डेली ओपीडी रिपोर्ट देनी होगी। इस ओपीडी रिपोर्ट स्लिप को भरकर निदेशक कार्यालय पर जमा करना होगा। इस स्लिप में बुखार समेत 13 प्रकार की बीमारियों के नाम लिखे हैं। मरीज को इनमें से कोई भी बीमारी होने पर उसका डेटा भरकर इस स्लिप को सुरक्षित रखना होगा। इससे बुखार समेत दूसरी बीमारी के मरीजों का सही डेटा तैयार होगा। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन कुमार अरुण ने बताया कि डेली ओपीडी रिपोर्ट का प्रोफार्मा तैयार किया गया है। इस प्रोफार्मा को रोजाना ओपीडी में बैठने वाले डॉक्टर भरेंगे। इस प्रोफार्मा स्लिप पर तारीख, विभाग और डॉक्टर का नाम, कमरा नंबर और नए या पुराने मरीज का विवरण, दर्ज होगा। साथ ही प्रोफार्मा पर दर्ज 13 प्रकार की बीमारियों में से जो मरीज को समस्या है। उसे टिक करना होगा। इससे यह डेटा इकट्ठा होगा कि अस्पताल में सबसे अधिक मरीज किस बीमारी के पहुंच रहे हैं। इसी डेटा के आधार पर मरीजों की सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में काम किया जाएगा।

प्रोफार्मा पर 13 बीमारी

फीवर, खांसी व जुकाम, डायरिया, कुष्ठ, मीजल्स, डेप्थीरिया, रूबेला, एईएस, जेई, स्वाइन फ्लू, टिटनेस, अल्फा फेटोप्रोटीन परीक्षण (एएफपी), काली खांसी का डेटा इकट‌्ठा होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें