Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBalrampur Hospital Expands Nephrology Unit with New Specialist Doctor

बलरामपुर में नेफ्रोलॉजी के एक और डॉक्टर नियुक्त

Lucknow News - बलरामपुर अस्पताल की नेफ्रोलॉजी यूनिट में एनएचएम द्वारा एक और विशेषज्ञ डॉक्टर की तैनाती की गई है। पहले केवल एक डॉक्टर के भरोसे काम चल रहा था, जिससे मरीजों को समस्या होती थी। अब दो विशेषज्ञ डॉक्टर होंगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 21 Feb 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on
बलरामपुर में नेफ्रोलॉजी के एक और डॉक्टर नियुक्त

बलरामपुर अस्पताल की नेफ्रोलॉजी यूनिट में एनएचएम की ओर से पुनर्नियु​क्ति पर एक और विशेषज्ञ डॉक्टर को तैनात कर दिया गया है। पहले एक ही डॉक्टर के भरोसे नेफ्रोलॉजी यूनिट का संचालन हो रहा था। डॉक्टर के छुट्टी जाने पर ओपीडी और भर्ती मरीजों को सुचारु रूप से इलाज नहीं मिल पाता था। बलरामपुर के निदेशक का कहना है कि नेफ्रोलॉजी में अब दो विशेषज्ञ डॉक्टर हो गए हैं। पांच डायलिसिस मशीनें भी बढ़ाई जाएंगी। इससे मरीजों को और बेहतर इलाज समय से मिल सकेगा। अस्पताल की डायलिसिस यूनिट में पीपीपी मॉडल पर पहले से 14 मशीनें लगी हैं। साथ ही पांच मशीनें अस्पताल की ओर से अलग वार्ड में लगी हुई हैं। हर दिन यहां पर मरीजों की डायलिसिस की जा रही है। बलरामपुर के निदेशक डॉ. सुशील प्रकाश ने बताया अस्पताल में दो विशेषज्ञ डॉक्टर होने से हर दिन ओपीडी का संचालन किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें