Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊBalrampur Hospital Discusses Security Measures Nurses Provided Chili Spray for Self-Defense

शोहदों से निपटने के लिए नर्सें रखेंगी चिली स्प्रे

बलरामपुर अस्पताल में प्रशासनिक अफसरों ने परिसर की सुरक्षा के संबंध में चर्चा की राजकीय नर्सेज संघ की ओर से बलरामपुर की नर्सों को बांटा गया चिली स्प्रे

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 6 Sep 2024 10:57 PM
share Share

- बलरामपुर अस्पताल में प्रशासनिक अफसरों ने परिसर की सुरक्षा के संबंध में चर्चा की - राजकीय नर्सेज संघ की ओर से बलरामपुर की नर्सों को बांटा गया चिली स्प्रे

लखनऊ, संवाददाता। बलरामपुर अस्पताल में प्रशासनिक अफसरों ने इमरजेंसी स्थित सभागार में परिसर और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की और सुझाव मांगें। इस दौरान कर्मचारियों ने अफसरों के सामने अपनी समस्याएं भी रखीं। अफसरों ने समस्याओं के निदान का भरोसा दिलाया। इसी बीच परिसर में राजकीय नर्सेज संघ की ओर से नर्सों को खुद की सुरक्षा के लिए चिली स्प्रे बांटा गया। जिससे किसी शोहदे के अभद्रता करने पर वह उसे सबक सिखा सकें।

कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या के बाद हर अस्पताल में महिला कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर इंतजाम पुख्ता करने का प्रयास किया जा रहा। इसी क्रम में बलरामपुर के निदेशक डॉ. पवन कुमार अरुण, सीएमएस डॉ. एनबी सिंह और एमएस डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने सभी संवर्ग के कर्मचारियों के साथ अस्पताल की सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं पर वार्ता कर सुझाव मांगा है। एक नर्स ने वार्ड नंबर छह में शौचालय न होने का मुद्दा उठाया। निदेशक ने आश्वस्त किया कि जल्द ही उनकी समस्या दूर होगी।

अस्पताल परिसर स्थित राजकीय नर्सेज संघ के कार्यालय में संगठन के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार ने नर्सों को 20 चिली स्प्रे बांटे। उन्होंने सभी नर्सों से अपने पास चिली स्प्रे रखने की अपील की, जिससे कोई भी व्यक्ति अस्पताल परिसर या रास्ते में अभद्रता या छेड़छाड़ करे तो उसकी आंखों में स्प्रे डालकर लताड़ दें। स्प्रे बांटते समय अमिता रोस, आइनिस चार्ल्स, स्मिता मौर्या, गीतांशु वर्मा, मारिया वर्मा, सुमन मसीह, मनीषा गुरंग, जितेंद्र, महेंद्र आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें