Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBalrampur Hospital Celebrates 156th Foundation Day with Unity and Cultural Events

बलरामपुर अस्पताल की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाएं

Lucknow News - लखनऊ में बलरामपुर अस्पताल का 156 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सभी कर्मचारियों ने एक साथ भोजन किया। अस्पताल के निदेशक ने इसे गौरवशाली परंपरा का अवसर बताते हुए उत्कृष्ट स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 4 Feb 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
बलरामपुर अस्पताल की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाएं

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। बलरामपुर अस्पताल का 156 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पारंपरिक रूप से आयोजित दोपहर सहभोज कार्यक्रम हुआ। जिसमें डॉक्टर से लेकर अस्पताल में कार्यरत सभी श्रेणी के कर्मचारियों ने एकसाथ भोजन किया। अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील प्रकाश ने कहा स्थापना दिवस हमारे संस्थान की गौरवशाली परंपरा को याद करने का अवसर है। यह हमें एकजुट होकर उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की प्रेरणा भी देता है।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने कहा कि बलरामपुर अस्पताल केवल एक चिकित्सा संस्थान नहीं, बल्कि एक परिवार है। जहां प्रत्येक सदस्य मिल-जुलकर समाज को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। स्थापना दिवस हमें हमारी प्रतिबद्धता को और दृढ़ करने का अवसर प्रदान करता है।

स्थापना दिवस पर शाम को गांधी भवन में सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सालय परिवार के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें