Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBalrampur and Lokbandhu Hospitals to Shine with Solar Energy

बलरामपुर और लोकबंधु अस्पताल सोलर से जगमगाएंगे

Lucknow News - बलरामपुर और लोकबंधु अस्पतालों में सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। इससे अस्पतालों की बिजली खपत कम होगी और विद्युत कटौती के समय बिजली आपूर्ति में बाधा नहीं आएगी। बलरामपुर के निदेशक ने बताया कि सभी वार्डों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 14 Feb 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
बलरामपुर और लोकबंधु अस्पताल सोलर से जगमगाएंगे

बलरामपुर और लोकबंधु अस्पताल अब सोलर से जगमाएंगे। सोलर पैनल लगने से अस्पतालों की खुद की बिजली खपत भी कम होगी। अस्पतालों के वार्डों से लेकर कर्मचारियों के बहुमंजिला आवासों तक की छतों पर सोलर पैनल लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। सोलर पैनल लगने से विद्युत कटौती होने पर अस्पतालों की बिजली आपूर्ति भी अचानक नहीं गड़बड़ा सकेगी। यूपी नेडा के तहत चयनित कंपनियां बलरामपुर और लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल में सोलर पैनल लगाने का काम कर रही हैं। शासन के निर्देश पर अस्पतालों की छतों पर सोलर पैनल लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। बलरामपुर के निदेशक डॉ. सुशील प्रकाश ने बताया कि अस्पताल के प्रशासनिक भवन से लेकर अन्य वार्डों में सोलर पैनल लगाया जाएगा। वहीं, लोकबंधु के एमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि अस्पताल में अभी 500 किलोवॉट लोड है। इतने ही लोड के लिए सोलर प्लांट लगाया जा रहा है। इससे यह रहेगा कि बिजली के बिल में काफी कमी आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें