बहराइचः झमाझम बारिश से खुशनुमा हुआ मौसम, पानी से लबालब हुईं सड़कें  

बहराइच जिले में भीषण गर्मी और उमस झेल रहे जिलेवासियों को मंगलवार को आखिर राहत मिल ही गई। जैसा कि मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी। सोमवार को दोपहर बादल घिर आए और झमाझम बारिश हुई। सुबह से ही मौसम...

हिन्दुस्तान संवाद बहराइच। Tue, 23 July 2019 06:47 PM
share Share

बहराइच जिले में भीषण गर्मी और उमस झेल रहे जिलेवासियों को मंगलवार को आखिर राहत मिल ही गई। जैसा कि मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी। सोमवार को दोपहर बादल घिर आए और झमाझम बारिश हुई। सुबह से ही मौसम बदला-बदला था। दोपहर सूर्य भगवान के बादलों की ओट में जाते ही तेज बारिश शुरू हो गई। 

मंगलवार की सुबह होते ही चटख धूप खिल आई। पूर्वाह्न 10 बजे के बाद मौसम का मिजाज बदला और आसमान में बादल छाने लगे। दोपहर होते ही हल्की ठंड हवा के साथ सूर्य भगवान बादलों की ओट में छिप गए और थोड़ी देर बाद बादल झमाझम बरसने लगे। ठंडी हवा के झोंकों ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। बच्चों ने घर की छतों पर निकलकर बारिश में नहाकर आनंद लिया। युवा भी बारिश की मस्ती लेते हुए बाइकों से सड़कों पर घूमते नजर आए। पिछले एक सप्ताह से तेज धूप के साथ उमस से लोग परेशान थे। मंगलवार की बारिश से पारा गिरने से लोगों ने राहत की सांस ली। 

मेडिकल कॉलेज में बरसाती पानी के निकास की उचित व्यवस्था न होने से परिसर में घुटनों से ऊपर तक पानी भरता है। इन नाली की मरम्मत होने से मंगलवार को हुई बारिश के बाद समस्या और गंभीर हो गई है। मरीजों व तीमारदारों के निकलने में भारी परेशानी हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें