बहराइचः सड़क हादसे में दम्पति की मौत, बेटा घायल
बहराइच-लखनऊ हाईवे पर ऐनी अलहियापुर टोल प्लाजा के निकट कैसरगंज की ओर से आ रही एक कार ने बहराइच की ओर से आ रहे एक बाइक सवार को बुधवार की रात को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार...
बहराइच-लखनऊ हाईवे पर ऐनी अलहियापुर टोल प्लाजा के निकट कैसरगंज की ओर से आ रही एक कार ने बहराइच की ओर से आ रहे एक बाइक सवार को बुधवार की रात को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार पति-पत्नी व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों व पुलिस की मदद से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही पति-पत्नी ने दम तोड़ दिया। गंभीर हालत में बेटे को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रुकनापुर निवासी 60 वर्षीय नियाज अहमद पुत्र जुगनू, उनकी पत्नी 57 वर्षीय रेशमा, बेटा 19 वर्षीय मोहम्मद गुजरात बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल कैसरगंज थाना क्षेत्र के अरई गौसपुर जा रहे थे। कैसरगंज की ओर से आ रही एक कार ने टोल प्लाजा के निकट उन्हें सामने से ठोकर मार दी। इस हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को ग्रामीणों की मदद से जिला चिकित्सालय भेजवाया। चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में ही नियाज अहमद व रेशमा ने दम तोड़ दिया। बेटे मोहम्मद गुफरान को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस घटना से रुकना पुर गांव में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों के घर का करुण क्रन्दन देखकर सबकी आंखें नम हो गई।
एसएचओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना करने वाली कार का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया है। दोनों की लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है । अभी पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।