अपर्णा और मारिया की खिताबी जीत
Lucknow News - केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें अपर्णा सिंह, मारिया जफर और प्राची रस्तोगी ने खिताब जीते। एसआरके कॉलेज ने पहली स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग में चैंपियनशिप जीती।...

केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देशीय हाल में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में अपर्णा सिंह, मारिया जफर और प्राची रस्तोगी ने खिताबी जीत दर्ज की। अंडर-17 महिला एकल के फाइनल में अपर्णा ने अलीना को 15-3, 15-2 और मारिया ने अंडर-36 महिला एकल फाइनल में मीनाक्षी को 15-17, 12-15, 15-11 से शिकस्त दी। अंडर-30 महिला एकल के फाइनल में अदीना अनस को 15-11, 15-9 से शिकस्त दी। अंडर-17 महिला युगल फाइनल में सान्वी सिंह व आराध्या की जोड़ी ने सौभाग्य व अलंकृता की जोड़ी को 15-9, 15-2 से हराया। एक दिवसीय प्रतियोगिता में सौ से अधिक महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के समापन पर ललिता पांडे (पूर्व अतिरिक्त निदेशक, शिक्षा विभाग) ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
एसआरके कॉलेज बना चैंपियन लखनऊ । पहली स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग का चैंपियन एसआरके कॉलेज बना। फाइनल में एसआरके कॉलेज ने स्पोर्ट्स कॉलेज को 55 रन से हराया। एसआरके के 182 रन के जवाब में स्पोर्ट्स कॉलेज की टीम 127 पर लुढ़क गई। कुड़िया घाट स्थित एलसीए ग्राउंड में खेले गए फाइनल में एसआरके कॉलेज के आशुतोष ने 62 और विशाल राज ने 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। निशित तिवारी ने तीन और आरुष व विजय ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में स्पोर्ट्स कॉलेज की टीम 127 रन बनाकर सिमट गई। मितीश तिवारी ने 36 और हर्षित यादव ने 22 रन बनाए। प्रतियोगिता के समापन पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। ----------------------------------------------------------- उत्तर प्रदेश की सब जूनियर बालिका हैंडबॉल टीम ने जीता कांस्य पदक लखनऊ, संवाददता। उत्तर प्रदेश की टीम ने 39वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में कर्नाटक के मंड्या जिले में 30 अप्रैल से 4 मई तक आयोजित चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश ने यशस्वी हैंडबॉल अकादमी (दिल्ली) के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक साझा किया। उत्तर प्रदेश टीम की इस उपलब्धि पर यूपी हैंडबाल एसोसिएशन के महासचिव डॉ.आनन्देश्वर पाण्डेय ने टीम को बधाई दी। ------------------------------------------------------ विश्व एथलेटिक्स दिवस पर होगी जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की देखरेख में विश्व एथलेटिक्स दिवस (7 मई) के अवसर पर जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता सात मई को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगी। इसी के साथ लखनऊ की जूनियर एथलेटिक्स टीम का चयन भी इसी तारीख में होगा। लखनऊ एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने बताया कि जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में हर आयु वर्ग के महिला व पुरुष खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इसके लिए स्पर्धाओं की शुरुआत सुबह आठ बजे से होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।