Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊAyush UG Counseling 2024 Nodal Center Established in Lucknow for Admissions

आयुष काउंसलिंग के लिए आज से शुरू होगा पंजीकरण

लखनऊ में आयुष यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 25 सितंबर से शुरू होगा। राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज को नोडल सेंटर बनाया गया है। इसमें बीएएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस पाठ्यक्रमों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 24 Sep 2024 07:56 PM
share Share

-आयुष यूजी काउंसलिंग के लिए महानिदेशक की अध्यक्षता में बोर्ड गठित -लखनऊ का राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज बनाया गया नोडल सेंटर

लखनऊ। विशेष संवाददाता

प्रदेश आयुष यूजी काउंसिलिंग, 2024 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 25 सितंबर से लखनऊ के राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय हैनीमैन चौराहा के नोडल केन्द्र मे प्रारंभ हो रहा है। इसमें प्रदेश के आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथी मेडिकल कॉलेजों में बीएएमएस, बीयूएमएस एवं बीएचएमएस पाठ्यक्रमों में नीट यूजी की मेरिट को अनुसार प्रवेश के लिए प्रक्रिया की जाएगी। काउंसलिंग के लिए शासन द्वारा बोर्ड का गठन किया गया है। बोर्ड के अध्यक्ष महानिदेशक आयुष मानवेंद्र सिंह होंगे।

विशेष सचिव हरिकेश चौरसिया को उपाध्यक्ष, प्रोफेसर अरविन्द कुमार वर्मा, निदेशक होम्योपैथी को नामित सदस्य, शैलेन्द्र कुमार उप सचिव आयुष को नामित प्रतिनिधि सदस्य नामित किया गया हैं। इसके साथ ही शासन द्वारा अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जातियों से एक-एक सदस्य नामित किया गया है। यह जानकारी देते हुए सदस्य सचिव प्रोफेसर अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि निदेशक आयुर्वेद, निदेशक यूनानी, निदेशक होम्योपैथी द्वारा नामित एक-एक सदस्य जो रीडर के पद से कम न हो। निजी क्षेत्र के अल्पसंख्यक श्रेणी के मेडिकल कॉलेजों से डा. अरशद अली, (डा. अब्दुल अली तिब्बिया कालेज, मलिहाबाद, लखनऊ) को शासन द्वारा एक प्रतिनिधि नामित किया है। परामर्श दाता के रूप में गीरीश चन्द्र चौबे, वित्त नियंत्रक आयुर्वेद विभाग को सह-सदस्य के रूप में नामित किया गया है।

इसी साल एक अप्रैल के बाद का हो प्रमाणपत्र

प्रोफेसर वर्मा ने बताया कि 31 दिसंबर 2024 या उसके पूर्व अभ्यर्थी ने 17 वर्ष आयु पूर्ण कर ली हो। अधिकतम आयु सीमा प्रतिबंधित नहीं है। अन्य पिछड़ा वर्ग या ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र यूपी का होना चाहिए तथा प्रमाणपत्र की निर्गत तिथि 01 अप्रैल 2024 या उसके बाद की होनी चाहिए। राजकीय आयुर्वेदिक, यूनानी और होम्योपैथी मेडिकल कालेजों में सीट आवंटन के लिए अभ्यर्थियों को सिक्योरिटी मनी के रूप में 20 हजार रुपये तथा निजी क्षेत्र के मेडिकल कालेजों में में 50 हजार रुपये ऑनलाइन जमा करना होगा। यदि अभ्यर्थी राजकीय एवं निजी क्षेत्र दोनों में विकल्प रखना चाहता है तो उसे 50 हजार सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी। उसके बाद ही अभ्यर्थी च्वाइस फिलिंग कर सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें