Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊAyodhya: The murder of Kanhaiya happened when the love affair was exposed

अयोध्या: प्रेम प्रसंग उजागर होने पर हुई कन्हैया की हत्या

अयोध्या जिले में रुदौली थाना क्षेत्र के ग्राम बनगांव में हुई मृतक कन्हैया लाल हत्या कांड का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया। वारदात में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। जिसमें एक युवती...

हिंदुस्तान संवाद  अयोध्या Sat, 27 July 2019 04:45 PM
share Share
Follow Us on

अयोध्या जिले में रुदौली थाना क्षेत्र के ग्राम बनगांव में हुई मृतक कन्हैया लाल हत्या कांड का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया। वारदात में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। जिसमें एक युवती भी शामिल है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस लाइन सभाकक्ष में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वारदात के बाद केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। उन्होंने बताया तलाशी और पड़ताल के बाद रुदौली निवासी लालाराम और सोनू व कमल राज सहित राजन्ता को अरेस्ट कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त तीन लाठी, ईयर फोन और दो बाइक बरामद की गई। उन्होंने बताया कि वारदात के खुलासे में एसएचओ विश्वनाथ प्रसाद यादव,  शमशाद अली, उपनिरीक्षक निर्मल सिंह, प्रशांत गौतम, आनंद यादव, मनोहर यादव ,महिला कांस्टेबल सीमा सागर और विजलक्ष्मी शामिल थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें