अयोध्या : सांड़ के हमले में किसान की मौत
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोदैला में शुक्रवार की दोपहर गेहूं की फसल की रखवाली करते समय एक 68 वर्षीय वृद्ध किसान की सांड़ के हमले से दर्दनाक मौत हो गई। वृद्ध की मौत...
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोदैला में शुक्रवार की दोपहर गेहूं की फसल की रखवाली करते समय एक 68 वर्षीय वृद्ध किसान की सांड़ के हमले से दर्दनाक मौत हो गई। वृद्ध की मौत की खबर सुनते ही गांव व परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही उप जिलाधिकारी बीकापुर लव कुमार सिंह ने घटनास्थल पर लेखपाल को भेजकर परिजनों को ढांढस बंधवाया और लेखपाल से किसान दुर्घटना बीमा की पत्रावली समय से प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया।
लेखपाल सूर्यभान वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत कोदैला में 68 वर्षीय वृद्ध किसान हनुमंत लाल निषाद गेहूं की फसल की सुरक्षा के लिए खेत में रखवाली करने गया था। खेत में कुछ सांड़ फसल को बर्बाद कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गेहूं की फसल को बचाव के लिए किसान हनुमंत लाल ने सांड़ को दौड़ाने का प्रयास किया। इस बीच सांड़ ने किसान को दौड़ा लिया। किसान उससे बचने के लिए भागा लेकिन सांड़ ने उसे दौड़ा-दौड़ा कर घटनास्थल पर अधमरा कर डाला। घटना की जानकारी मिलते है जब तक गांव वाले व परिजन पहुंचते तब तक वृद्ध की जान जा चुकी थी। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
एसडीएम लव कुमार सिंह ने बताया कि सांड़ के हमले से वृद्ध किसान की मौत पर पांच लाख रुपए दुर्घटना बीमा की धनराशि परिजनों को उपलब्ध कराई जाएगी। मृतक किसान की तीन पुत्रियां हैं। दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है। एक पुत्री की शादी अभी होना बाकी है। बीकापुर कोतवाल आशुतोष मिश्र ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो पाएगा कि सांड़ के हमले से मौत हुई है या स्वाभाविक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।