Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAyodhya STF Uncovers Cheating Gang Behind Territorial Army Exam

बिहार के गिरोह ने डोगरा रेजीमेंट सेन्टर में करवाई नकल

Lucknow News - अयोध्या में टेरिटोरियल आर्मी परीक्षा में नकल करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना बिहार से संचालित हो रहा है। दोनों ने चार लाख रुपये में साल्वर गिरोह से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 13 Jan 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on

अयोध्या में पकड़े गए दो सदस्यों ने उगले कई राज एसटीएफ गिरोह के सरगना की तलाश में जुटी

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता

अयोध्या में टेरिटोरियल आर्मी जनरल डयूटी क्लर्क एवं ट्रेडसमैन भर्ती की लिखित परीक्षा में इलेक्ट्रानिक डिवाइस के जरिए नकल करवाने वाले गिरोह के दो सदस्यों ने कई राज उगले हैं। दोनों से ही खुलासा हुआ है कि यह गिरोह बिहार का सरगना संचालित कर रहा है। एसटीएफ सरगना और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में लगी हुई है।

मिलिट्री इंटेलीजेंस की अयोध्या यूनिट और एसटीएफ अयोध्या ने वाराणसी के केवल्ली निवासी विकास राय और मध्य प्रदेश के बेतुल निवासी सुखनंदन यादव को कॉल रिसीवर डिवाइस के साथ नकल करते हुए गिरफ्तार किया था। ये दोनों लोग डोगरा रेजीमेंट सेन्टर में परीक्षा दे रहे थे। एसटीएफ के डिप्टी एसपी प्रमेश कुमार शुक्ला के मुताबिक दोनों लोग इस परीक्षा में पास होने के लिए साल्वर गिरोह के सदस्यों से मिले थे। इन लोगों ने परीक्षा पास कराने के नाम पर चार-चार लाख रुपये देने को कहा था। एडवान्स के तौर पर उनसे 40-40 हजार रुपये लिए गए थे।

यू टयूब से इलेक्ट्रानिक डिवाइस का पता किया

साल्वर के कहने पर ही इन लोगों ने यू टयूब से इलेक्ट्रानिक डिवाइस के बारे में पता किया। अधिक रेंज और आकार में काफी छोटी डिवाइस आठ-आठ हजार रुपये दोनों लोगों ने मंगवाई। इस डिवाइस के जरिए ही साल्वर गैंग के सदस्यों को विकास और सुखनंदन सवाल बता रहे थे और कुछ दूरी पर बैठे साल्वर सवालों का जवाब बता रहे थे। अब इनके साथियों का पता किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें