Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAyodhya-Prayagraj Route DM Directs Upgradation of Toilets and Food Safety Checks

निजी बसों से आने वाले तीर्थ यात्रियों को सुविधाएं देने का डीएम ने दिया आदेश

Lucknow News - अयोध्या-प्रयागराज मार्ग पर डीएम सूर्य पाल गंगवार ने सभी पेट्रोल पंपों के शौचालयों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही खाद्य पदार्थों की नियमित चेकिंग करने और कूड़े के निस्तारण के लिए नगर निगम को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 13 Jan 2025 09:58 PM
share Share
Follow Us on

अयोध्या व प्रयागराज मार्ग के सभी पेट्रोल पम्पों के शौचालयों को दुरुस्त करने का दिया निर्देश, इस मार्ग पर खाद्य पादर्थों की नियमित चेकिंग होगी लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

महाकुंभ के चलते प्राइवेट बसों के सुगम, सुरक्षित व सफल संचालन करने तथा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने का डीएम ने निर्देश दिया है। सोमवार को इस सम्बंध में डीएम सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में एक महत्वपूर्ण बैठक। इसमें प्रयागराज व अयोध्या रुट के सभी पेट्रोल पम्पों पर सुविधाएं बढ़ाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने प्रयागराज और अयोध्या रूट के सभी पेट्रोल पम्प स्वामियों को निर्देशित किया कि उनके यहां जो शौचालय हैं उनको तत्काल अपग्रेड करना सुनिश्चित किया जाए। उसमें मूलभूत सुविधाएं जैसे साफ सुथरे शौचालय, वाश बेसिन और पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। सभी पेट्रोल पम्प संचालक शौचालयों में एक एक सफाई कर्मी की ड्यूटी लगाते हुए इसकी सूचना मोबाईल नंबर सहित उपलब्ध कराएंगे। वॉशरूम, शौचालय आदि की फोटो वीडियो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे। जिसका अनुपालन तत्काल सुनिश्चित कराना होगा। उन्होंने बताया की हर रूट के लिए जिला प्रशासन द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किए जा चुके है। जो अपने अपने रूट की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेंगे। साथ ही निर्देश दिया कि उक्त रूट पर पड़ने वाले शासकीय कार्यालयों व सामुदायिक केंद्रों पर भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही सभी रूटों पर मोबाईल शौचालय की व्यवस्था की जाए। सभी नोडल अधिकारी अपने अपने रूटों पर निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएंगे।

------------------------

खाद्य पदार्थों पर निगराने की आदेश

जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा विभाग को उक्त रूटों पर सतत निगरानी करने को कहा है। फूड स्टालों, ठेलों, रेस्टोरेंट आदि पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों की चेकिंग स्वच्छता और गुणवत्ता मानक के अनुसार है या नहीं इसका निरीक्षण करते रहने को कहा है। सैंपलिंग करने के निर्देश दिए। उक्त के साथ ही प्रतिष्ठानों, स्टालों पर रेट लिस्ट चस्पा कराने के निर्देश दिए। ताकि ओवर प्राइसिंग न होने पाए।

-------------------------------

दो बार कूड़े के निस्तारण का आदेश

जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्रों में नगर निगम और ग्रामीण क्षेत्रों में खंड विकास अधिकारियों को दिन में दो बार कूड़े के निस्तारण के निर्देश दिए गए। साथ ही उक्त सभी रूटों पर पर्याप्त साफ सफाई कर्मी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि वृंदावन योजना ग्राउंड में पी4 पार्किंग में अस्थाई बस शेल्टर की व्यवस्था की जा रही है। बनाए जा रहे अस्थाई बस शेल्टर में मोबाईल शौचालय, पेयजल और खानपान के स्टाल रहेंगे। उक्त सभी रूटों पर स्थित सभी सीएचसी पीएचसी को कार्यशील रखने को कहा। सभी डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहें। दवाओं की उपलब्धता रहे। साथ ही रूट पर जो भी निजी हॉस्पिटल, ट्रामा सेंटर है सब अलर्ट पर रहे। उक्त रूटों पर एम्बुलेंस की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराया जाए। उक्त के साथ ही पी4 बस शेल्टर में मेडिकल कैंप की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराया जाए। एआरटीओ प्रवर्तन को हाइवे पर शाम के समय से पूरी रात सतत पेट्रोलिंग कराने को कहा। ताकि कही जाम की समस्या उत्पन्न न होने पाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें