अयोध्या : चारपाई पर सो रहे व्यक्ति की गला रेत कर हत्या
खंडासा थाना क्षेत्र के नंदौली गांव में अपने घर के बरामदे में सो रहे अधेड़ की गला रेत कर नृशंस हत्या कर दी गई है। मृतक के परिजनों ने सुबह सोकर उठने के बाद देखा कि 46 वर्षीय अधेड़ का शव चारपाई पर...
खंडासा थाना क्षेत्र के नंदौली गांव में अपने घर के बरामदे में सो रहे अधेड़ की गला रेत कर नृशंस हत्या कर दी गई है। मृतक के परिजनों ने सुबह सोकर उठने के बाद देखा कि 46 वर्षीय अधेड़ का शव चारपाई पर ही रक्त रंजित दशा में खून से लथपथ पड़ा हुआ है। घटना की जानकारी पाकर खंडासा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी आरके राय ने डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम बोला कर घटना की गहन छानबीन कराई और अधेड़ का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। पुलिस ने मामले में अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदौली गांव में 46 वर्षीय राजकरण पासी बीते रविवार की रात अपने पक्के मकान के बरामदे में चारपाई पर सोया हुआ था। परिजनों का कहना है कि रात 11 बजे तक सब कुछ ठीक-ठाक था। सुबह जब घर के लोग सो कर उठे और मकान का मुख्य दरवाजा खोला गया तो देखा कि बरामदे में सो रहे राजकरण की चारपाई के नीचे भारी मात्रा में खून बिखरा हुआ है। परिजनों ने जब रजाई हटाया तो देखा कि अधेड़ का गला धारदार हथियार से रहता गया था और उसकी मौत हो चुकी थी। दृश्य देखते ही परिवार में कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी खंडासा पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय थानाध्यक्ष खंडासा सुनील कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए। सीओ ने घटना की गहन छानबीन के लिए डाग स्क्वाड एवं फॉरेंसिक टीम मौके पर बुलाकर गहन छानबीन कराई कोई अहम सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष खंडासा ने अधेड़ का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में मुकदमा दर्ज किए जाने हेतु अधेड़ के भाई सती प्रसाद ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी जिसके आधार पर थानाध्यक्ष खंडासा सुनील कुमार सिंह ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि मृतक राजकरण अत्यंत सीधा साधा था उसका किसी से कभी भी कोई विवाद भी नहीं हुआ था। मृतक के दो बेटियां आरती और क्रांति तथा पत्नी किस्मता है। जिनमें बड़ी बेटी आरती की शादी हो चुकी है और छोटी पुत्री क्रांति की शादी आगामी मार्च महीने में होनी तय थी। फिलहाल ग्रामीण घटना को दबी जुबान से अवैध संबंधों के चलते कारित होना बता रहे हैं। पुलिस ने भी अधेड़ की हत्या से जुड़ी कड़ियां जुटाना शुरू कर दिया है। क्षेत्राधिकारी आर के राय ने बताया कि ब्लाइंड मर्डर का खुलासा जल्दी कर दिया जाएगा घटना एवं घटना में संलिप्त लोगों के करीब पुलिस पहुंच चुकी हैं। फिलहाल घटना के हर पहलुओं पर गहनता से छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।