बच्चों को पॉक्सो अधिनियम के बारे में जानकारी दी
लखनऊ में एलयू विधि संकाय के प्रो. बोनो क्लब ने महाराज अग्रसेन पब्लिक स्कूल में पॉक्सो अधिनियम 2012 पर कार्यशाला का आयोजन किया। डॉ. आलोक कुमार यादव ने बच्चों को गुड टच-बैड टच और यौन अपराधों के खिलाफ...
लखनऊ। एलयू विधि संकाय के प्रो. बोनो क्लब ने महाराज अग्रसेन पब्लिक स्कूल जानकीपुरम में पॉक्सो अधिनियम 2012 पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया। समन्वयक डॉ. आलोक कुमार यादव ने बताया कि कशिश ने गुड टच-बैड टच और कोमल ने बच्चों के खिलाफ होने वाले यौन अपराधों से संबंधित प्रावधानों की जानकारी दी। अदिति व प्रखर ने अपराधों व उनकी सजा के प्रावधानों और सार्थक व दिव्यांशु ने अधिनियम के क्रियान्वयन से जुड़ी चुनौतियों और न्यायालय के महत्वपूर्ण फैसलों पर बात की। छात्र समन्वयक सुमित सिंह, वरिष्ठ सदस्य प्रसंग यादव और अफजल ने विद्यार्थियों को पोक्सो अधिनियम के कानूनी प्रावधानों के प्रति जागरूक किया। संकायाध्यक्ष प्रो. बीडी सिंह, स्कूल की प्रिंसिपल भावना सिंह समेत कई अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।