Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊAwadh University: Team Nandini a women basketball champion

अवध विश्वविद्यालय : महिला बास्केटबॉल की चैम्पियन बनी टीम नन्दिनी

नन्दिनी के स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गये अन्तर महाविद्यालयी महिला बास्केटबॉल के फाइनल मुकाबले में मेजबान टीम ने चारों राउण्ड में शानदार प्रदर्शन करते हुए अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर टीम को...

हिन्दुस्तान संवाद  नवाबगंज(गोंडा)। Fri, 26 Oct 2018 03:00 PM
share Share

नन्दिनी के स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गये अन्तर महाविद्यालयी महिला बास्केटबॉल के फाइनल मुकाबले में मेजबान टीम ने चारों राउण्ड में शानदार प्रदर्शन करते हुए अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर टीम को पराजित कर चैम्पियन का खिताब हासिल किया। पराजित टीम को प्रतियोगिता का उपविजेता का ट्राफी मिली।
मेजबान और अवध विवि परिसर के मध्य दस मिनट के हुए चार राउंड में खेले गये मैच में 12 के मुकाबले 26 अंक हासिल कर नन्दिनी की टीम प्रतियोगिता की विजेता बनी। एलबीएस कालेज गोण्डा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। पर्यवेक्षक डॉ. ममता सिंह और डॉ. प्रमोद यादव की उपस्थिति में प्रशासक राम कृपाल सिंह ने टीमों को मेडल और ट्राफी देकर सम्मानित किया। राजन तिवारी, ओम शिव तिवारी, फारूक, डॉ.  अश्विनी कुमार, डॉ. अनरूद्ध सिंह ने आफिशियल और रेफरी का दायित्व निभाया। मैचों के संचालन में सहयोग करने वालों में सुरेश चन्द्र मिश्रा, रामाकान्त, दिनेश सिंह, दिलीप सिंह, अनुपम, सतीश सिंह, टिवकंल सिंह, पिकंल सिंह रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें