अवध विश्वविद्यालय : गलत रोल नम्बर पर दिला दी प्रयोगात्मक परीक्षा, हो गई छात्रा फेल
जल्दबाजी और गैर जिम्मेदाराना रवैये ने एक छात्रा का वर्ष बर्बाद कर दिया है, परेशान होकर छात्रा शिकायती पत्र लेकर इधर से उधर भटक रही है। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवधविश्वविद्यालय से सम्बद्ध लाल बहादुर...
जल्दबाजी और गैर जिम्मेदाराना रवैये ने एक छात्रा का वर्ष बर्बाद कर दिया है, परेशान होकर छात्रा शिकायती पत्र लेकर इधर से उधर भटक रही है। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवधविश्वविद्यालय से सम्बद्ध लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में आंतरिक परीक्षक ने गलत रोल नम्बर पर छात्रा की प्रयोगात्मक परीक्षा दिल दी। परीक्षा परिणाम में छात्रा फेल हो गयी।
लालबहादुर शास्त्री महाविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2017-18 में बीए प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्रा नंदिनी सोनी पुत्री कुलदीप सोनी ने सैन्यविज्ञान और रक्षा अध्ययन एक विषय के रूप में ले रखा था। पूरे वर्ष मेहनत से पढ़ाई करने के बाद प्रयोगात्मक परीक्षा व लिखित परीक्षा में सम्मिलित हुई।
इसी बीच प्रयोगात्मक परीक्षा उस समय आयोजित हुई जब विश्वविद्यालय ने केवल रोल नम्बर ही जारी किया था लेकिन प्रवेश पत्र निर्गत नही हुआ था। महाविद्यालय के सैन्यविज्ञान विभाग में आंतरिक परीक्षक ने नंदिनी को 18008316 रोल नम्बर बताकर प्रयोगात्मक परीक्षा दिलवा दी। इसी बीच लिखित परीक्षा में प्रवेश पत्र में लिखे रोल नम्बर 18008318 पर छात्रा ने परीक्षा दे दी। इस बात का पता तब चला जब विश्वविद्यालय ने परीक्षा परिणाम जारी किया जिसमें नंदिनी प्रयोगात्मक परीक्षा में अनुपस्थित दर्शायी गयी और फेल हो गयी।
इसकी शिकायत छात्रा नंदिनी ने महाविद्यालय में सैन्यविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष व प्राचार्य से की। जिसपर तत्कालीन आंतरिक परीक्षक ने भी प्रकरण पर दी आख्या में यह स्वीकार किया है कि नंदिनी सोनी पुत्री कुलदीप सोनी ने रोल नम्बर 18008316 पर प्रयोगात्मक परीक्षा दी है जबकि छात्रा नंदिनी का रोल 18008318 है, वही 18008316 रोल नम्बर किसी अन्य छात्रा नंदिनी पुत्री रामतेज का है जो प्रयोगात्मक परीक्षा में अनुपस्थित थी।
छात्रा नंदिनी ने इसकी शिकायत महाविद्यालय व विश्वविद्यालय प्रशासन से की। अपनी फेल रिजल्ट की मार्कशीट देख अपना एक वर्ष बर्बाद होते देख छात्रा नंदिनी काफी परेशान है तथा शिकायती पत्र लेकर भटक रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।