Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊAvadh University: Now the online feed will be digit on the exam

अवध विश्वविद्यालय : अब परीक्षा के दिन ही ऑनलाइन फीड होगा अंक

अवध विश्वविद्यालय में अब प्रयोगात्मक परीक्षाओं का अंक परीक्षा के दिन ही ऑनलाइन फीड कर दिया जाएगा। विश्वविद्यालय के स्वामी  विवेकानंद सभागार में सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य मंगलवार को अपने...

वरिष्ठ संवाददाता   अयोध्याMon, 28 Jan 2019 08:01 PM
share Share

अवध विश्वविद्यालय में अब प्रयोगात्मक परीक्षाओं का अंक परीक्षा के दिन ही ऑनलाइन फीड कर दिया जाएगा। विश्वविद्यालय के स्वामी  विवेकानंद सभागार में सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य मंगलवार को अपने कम्प्यूटर सहायक के साथ डेमो कार्यशाला में उपस्थित रहेंगे।

 डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने प्रयोगात्मक परीक्षा की शुचिता और समय से परीक्षाफल घोषित करने के लिए एक नई पहल लागू किया है। अब प्रयोगात्मक परीक्षाएं जिस दिन होंगी उसी दिन परीक्षार्थियों का अंक ऑनलाइन फीड कर दिया जाएगा। डेमोंसट्रेशन और परीक्षा तैयारियों के संबंध में मंगलवार को विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में सुबह 11 बजे कंप्यूटर डाटा प्रोसेसिंग डेमो कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

इसमें विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य अपने टेक्निकल और कम्प्यूटर सहायकों के साथ उपस्थित रहेंगे। साथ ही विश्वविद्यालय के ईडीपी सेल और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन डिजिटल डाटा प्रोसेसिंग के अंतर्गत परीक्षा तिथि के ही दिन अंकों को अपलोड कर दिया जाता है। अकादमिक सुधार समिति के सदस्य ओमप्रकाश सिंह ने कुलपति की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे शैक्षणिक गुणवत्ता बहाल होगी। इस व्यवस्था के लागू हो जाने से मेधावी बच्चों को लाभ मिलेगा और शिक्षा के बाजारीकरण पर रोक लगेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें