Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊAvadh University Hall: Photo of Amitabh Bachchan on admission card of BEd student

अवध विश्वविद्यालय का हाल : बीएड के छात्र के एडमिट कार्ड पर अमिताभ बच्चन की फोटो 

डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद ने अपने अजब गजब कारनामें से एक बार फिर चौंका दिया है। विश्वविद्यालय ने एक ऐसा एडमिट कार्ड जारी कर दिया है जिसमें छात्र की तस्वीर के जगह प्रख्यात सिने...

हिन्दुस्तान टीम गोंडा। Sun, 2 Sep 2018 02:15 PM
share Share

डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद ने अपने अजब गजब कारनामें से एक बार फिर चौंका दिया है। विश्वविद्यालय ने एक ऐसा एडमिट कार्ड जारी कर दिया है जिसमें छात्र की तस्वीर के जगह प्रख्यात सिने स्टार अमिताभ बच्चन की फोटो लगी है। छात्र की परीक्षा न छूटे इसके लिए संबंधित महाविद्यालय ने एक पत्र जारी कर परीक्षा केंद्र को भेजा, जिसके बाद वह बीएड द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा में शामिल हो सका। लेकिन छात्र के  एडमिट कार्ड पर अमिताभ बच्चन की फोटो चर्चा का विषय बना है। कुल सचिव डॉ. सच्चिदानंद शुक्ला ने इसे लिपिकीय चूक बताया है। 
मामला डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध रवींद्र सिंह स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहिबापुर गोण्डा में बीएड द्वितीय वर्ष के संस्थागत छात्र अमित कुमार द्विवेदी का है। अमित ने बताया कि बीएड कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 1 सितम्बर से शुरू हुई है। अमित के लिए परीक्षा केंद्र लालबहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोण्डा में बनाया गया है लेकिन उसके प्रवेश पत्र पर उसकी फोटो व सिग्नेचर की जगह अमिताभ बच्चन की फोटो छपी है। जिसे लेकर वह हैरान रह गया। उसने बताया कि केन्द्र प्रभारी ने समस्या देखते हुए परीक्षा की अनुमति दे दी है और अवध विश्वविद्यालय को सूचना दी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें