Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAuto Theft Incident Anganwadi Worker Loses 20 000 in Mohanlalganj

आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पर्स से चुराए 20 हजार

Lucknow News - मोहनलालगंज में आंगनबाड़ी कार्यकत्री चंद्रावती ने ऑटो में बैठते समय 20 हजार रुपये चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह बैंक से पैसे निकालकर लौट रही थी, जब उसकी बैग की चेन खुली मिली और पैसे गायब थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 28 April 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on
आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पर्स से चुराए 20 हजार

मोहनलालगंज। मोहनलालगंज कोतवाली में आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने ऑटो में बैठी सवारी पर बैग खोल कर 20 हजार रुपये चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता के तहरीर देने के बाद पुलिस ने बैंक के कैमरे खंगाले। जो बंद मिले। देवीखेड़ा निवासी आंगनबाड़ी कार्यकत्री चंद्रावती की बेटी सविता कई दिनों से बीमार है। जिसके इलाज के लिए चंद्रावती ने परिचित से रुपये उधार लिए थे। खाते में रुपये ट्रांसफर होने के कारण से चंद्रावती सोमवार सुबह बैंक गई थी। करीब 44 हजार रुपये निकालने के बाद वह ऑटो से घर लौटी। पीड़िता के मुताबिक ऑटो में अन्य सवारियां भी थी। घर के पास उतरने पर चंद्रावती को बैग की चेन खुली मिली और उसमें रखे करीब 20 हजार रुपये गायब थे। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि चंद्रावती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं, बैंक पहुंचने पर वहां लगे सीसी कैमरों के खराब होने का पता चला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें