ऑटो रिक्शा के फिटनेस में हो रही धन उगाही
Lucknow News - लखनऊ में ऑटो ओनर्स और चालक वेलफेयर एसोसिएशन ने आरटीओ पर मशीन से ऑटो रिक्शा के फिटनेस में धन उगाही का आरोप लगाया है। उन्होंने मैनुअली फिटनेस कराने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि...

लखनऊ। ऑटो ओनर्स और चालक वेलफेयर एसोसिएशन ने मशीन से ऑटो रिक्शा के फिटनेस में धन उगाही का आरोप लगाया है। आरटीओ को ज्ञापन सौंप कर मैनुअली फिटनेस कराए जाने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर पहलवान ने कहा कि आरटीओ में फिटनेस नहीं किया जा रहा है। बिना फिटनेस के ऑटो के संचालन पर उसे ट्रैफिक पुलिस सीज कर रही है। ऑटो रिक्शा का फिटनेस मशीन से किया जाना गैरकानूनी है। क्योंकि, फिटनेस ग्राउन्ड में तीन पहिए ऑटो रिक्शा का रैंप ही नहीं है। तीन पहिया वाहन का फिटनेस मशीन से करने का कोई प्रावधान नहीं है। आरोप लगाया कि ऐसा कर के ऑटो रिक्शा वालों से धन उगाही की जा रही है।
उन्होंने आरटीओ से सवाल किया कि यदि मशीन से फिटनेस करने का कोई शासनादेश है तो उसे उपलब्ध कराया जाए। चेतावनी दी कि दो-तीन दिनों में ऑटो रिक्शा के फिटनेस नहीं किए गए तो आरटीओ कार्यालय में ऑटो रिक्शा खड़ा कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान नौशाद अली, राघवेंद्र सिंह, जगदीश तनेजा, बृजेश चौधरी, शुऐब अली, साहेब अली, नंद गोपाल श्रीवास्तव, सलमान खान, मो. अब्दुल्ला आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।