Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊAudit Week Concludes in Gomti Nagar Emphasizing Financial Accuracy and Transparency

हर कम्पनी के लिए ऑडिट जरूरी

गोमती नगर स्थित ऑडिट भवन में ऑडिट सप्ताह का समापन हुआ। प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू और बीबीएयू कुलपति प्रो. एनएमपी वर्मा ने कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने ऑडिट के महत्व और मिशन कर्मयोगी पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 22 Nov 2024 10:43 PM
share Share

गोमती नगर स्थित ऑडिट भवन में चल रहे ऑडिट सप्ताह का शुक्रवार को समापन किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू तथा बीबीएयू कुलपति प्रो. एनएमपी वर्मा थे। अतिथियों का स्वागत प्रधान निदेशक संजय कुमार ने किया। उन्होंने सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। प्रमुख सचिव परिवहन ने मिशन कर्मयोगी पर प्रकाश डाला। इससे से पहले मिशन कर्मयोगी पर एक स्लाइड प्रस्तुत किया गया। कुलपति प्रो. एनएमपी वर्मा ने कहा कि ऑडिट किसी भी कंपनी की वित्तीय जानकारी की सटीकता और निष्पक्षता के लिए आवश्यक है। ऑडिट से संगठन के वित्तीय प्रदर्शन, आंतरिक नियंत्रण और प्रक्रिया की मजबूती, वित्तीय विवरण एवं कंपनी की स्थिति के बारे में सही और निष्पक्ष जानकारी मिलती है। निदेशकभाविका जोशी ने आभार जताया। उप निदेशक टी मनोहर राव ने स्वागत तथा संचालन ईएपीएस शास्त्री ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें