लोन की ईएमआई लेने पहुंचे एजेंट पर किया हमला
लखनऊ। निज संवाददातानिजी बैंक के कलेक्शन एजेंट को ईएमआई देने के बहाने से बुला कर उस पर हमला किया गया। पीड़ित ने पारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।...
लखनऊ। निज संवाददाता
निजी बैंक के कलेक्शन एजेंट को ईएमआई देने के बहाने से बुला कर उस पर हमला किया गया। पीड़ित ने पारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
राजाजीपुरम निवासी अर्पित मिश्रा आईडीएफसी बैंक में कार्यरत है। उसकी ब्रांच से पारा निवासी अजीज अली ने लोन लिया था। कई महीनों से किस्ते जमा नहीं होने पर अर्पित ने फोन कर ईएमआई जमा करने के लिए कहा था। फोन पर बात होने के दौरान अजीज ने एजेंट से घर पर आकर किस्त लेने के लिए कहा। जिसके बाद अर्पित बाइक से अजीज अली के घर के पास पहुंचा। जहां उसे आरोपी ने तीन साथियों के साथ घेर लिया।अजीज ने अर्पित को पीटना शुरू कर दिया। आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि किस्त नहीं दूंगा। अगर दोबारा फोन किया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा।किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूट कर अर्पित पारा थाने पहुंचा। जहां अजीज अली समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।इंस्पेक्टर पारा राजेश कुमार के अनुसार आरोपों की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।