Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAttack on Water Supplier in Sushant Golf City Fair Over Payment Dispute

पानी केन के रुपये मांगने पर धारदार हथियार से किया हमला

Lucknow News - सुशांत गोल्फ सिटी में मेले के दौरान पानी सप्लाई के रुपये मांगने पर दुकानदार ने धारदार हथियार से हमला किया। पीड़ित राहुल शुक्ला पर 70 हजार रुपये बकाया था। हमले के बाद आरोपी भाग गए। पुलिस ने दो नामजद और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 23 Sep 2024 07:13 PM
share Share
Follow Us on

सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में लगे मेले में केन से पानी सप्लाई के रुपये मांगने पर दुकानदार ने साथियों के साथ धारदार हथियार से हमला कर दिया। आसपास के लोगों को जुटता देख आरोपित धमकाते हुए भाग निकले। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद व छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अर्जुनगंज निवासी राहुल शुक्ला 20 लीटर केन में पानी की सप्लाई करते हैं। राहुल के मुताबिक सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में एक मंदिर के सामने चल रहे मेले की कुछ दुकानों पर उन्होंने पानी सप्लाई किया था। उनका 70 हजार रुपये बकाया था। रविवार को मेले का आखिरी दिन था। रात 11 बजे वह रुपये मांगने पहुंचे तो दुकानदार रोहित, अंकुश व उनके आधा दर्जन साथी गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। विरोध पर उनपर लाडी- डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया। सिर में चोट लगने से राहुल खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़े। चीख पुकार पर लोगों को जुटता देख आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिसकर्मियों ने राहुल को अस्पताल भेजवाया। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र के मुताबिक आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें