पानी केन के रुपये मांगने पर धारदार हथियार से किया हमला
Lucknow News - सुशांत गोल्फ सिटी में मेले के दौरान पानी सप्लाई के रुपये मांगने पर दुकानदार ने धारदार हथियार से हमला किया। पीड़ित राहुल शुक्ला पर 70 हजार रुपये बकाया था। हमले के बाद आरोपी भाग गए। पुलिस ने दो नामजद और...
सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में लगे मेले में केन से पानी सप्लाई के रुपये मांगने पर दुकानदार ने साथियों के साथ धारदार हथियार से हमला कर दिया। आसपास के लोगों को जुटता देख आरोपित धमकाते हुए भाग निकले। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद व छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अर्जुनगंज निवासी राहुल शुक्ला 20 लीटर केन में पानी की सप्लाई करते हैं। राहुल के मुताबिक सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में एक मंदिर के सामने चल रहे मेले की कुछ दुकानों पर उन्होंने पानी सप्लाई किया था। उनका 70 हजार रुपये बकाया था। रविवार को मेले का आखिरी दिन था। रात 11 बजे वह रुपये मांगने पहुंचे तो दुकानदार रोहित, अंकुश व उनके आधा दर्जन साथी गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। विरोध पर उनपर लाडी- डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया। सिर में चोट लगने से राहुल खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़े। चीख पुकार पर लोगों को जुटता देख आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिसकर्मियों ने राहुल को अस्पताल भेजवाया। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र के मुताबिक आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।