Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAttack on Mother-Son Duo in Vrindavan Scheme Over Money Dispute Police Yet to Arrest Suspects

कार सवार हमलावर दो दिन बाद भी पकड़ से दूर

Lucknow News - - वृंदावन योजना में 80 रुपये के लिए मां-बेटे पर हमला कर कार से कुचलने कार सवार हमलावर दो दिन बाद भी पकड़ से दूर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 25 Nov 2024 09:22 PM
share Share
Follow Us on

रायबरेली रोड पर वृंदावन योजना में रुपयों के विवाद में मां-बेटे पर हमले के मामले में पुलिस कार सवार हमलावरों को दो दिन बाद भी पकड़ नहीं पाई है। उधर, हमले में घायल सत्येंद्र की हालत स्थिर बताई जा रही है। इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी के मुताबिक कार सवार हमलावरों में दो को चिह्नित कर लिया गया है। एक खदरा निवासी अमित पाठक और दूसरा उनका साथी राम त्रिपाठी है। दोनों की तलाश में दबिश दी जा रही है। फुटेज के आधार पर दोनों को चिह्नित किया गया है। शनिवार रात वृंदावन योजना में फास्ट फूड का ठेला लगाए सत्येंद्र और उनकी मां सरिता को कार सवारों ने रुपये मांगने पर जमकर पीटा था। कार सवार खानपान के 80 रुपये उन्हें नहीं देना चाहते थे। सत्येंद्र द्वारा रुपये मांगने पर कार सवार हमलावर हो गए थे। लाठी डंडों से पीटने के बाद सत्येंद्र और उनकी मां पर कार चढ़ाने की कोशिश की थी।

सिलेंडर पर कई बार पटका था सिर

इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में होश में आने पर सत्येंद्र ने बताया कि कार सवारों ने हमले के दौरान उसका सिर कई बार सिलेंडर पर पटका था। इस लिए उसके माथे, कपनटी के ऊपर, पीछे और कई जगह सिर में चोट आयी थी। कार सवार रसूखदार हैं। इस लिए पुलिस उन्हें पकड़ने का प्रयास नहीं कर रही है। पुलिस चाहती तो हमलावरों को अबतक पकड़ लेती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें