एटीएस कर्मी से छेड़छाड़ कर शोहदों ने कपड़े फाड़े,पति को पीटा
Lucknow News - - कृष्णानगर कोतवाली में दर्ज हुआ छेड़छाड़ का मुकदमा -पड़ोसियों के आने पर आरोपी धमकी
अलीनगर सुनहरा में मंगलवार रात घर में घुस कर एटीएस कर्मी से शोहदों ने छेड़छाड़ करते हुए कपड़े फाड़ दिए। पत्नी को बचाने का प्रयास करने पर पति को भी बुरी तरह से पीटा गया। दबंगों से बचने के लिए महिला ने शोर मचा कर पड़ोसियों को बुलाया। जिनकी मदद से आरोपियों को घर से बाहर निकाला गया। इसके बाद दबंग धमकी देते रहे। यह आरोप लगाते हुए एटीएस कर्मी ने कृष्णानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। परचून व्यापारी ने साथियों संग की वारदात
महिला और उसका पति एटीएस में तैनात है। मंगलवार रात करीब आठ बजे दोनों लोग घर में थे। तभी परचून व्यापारी अंकित यादव पांच लोगों के साथ आ धमका। घर में घुसते ही अंकित गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर महिला से छेड़छाड़ करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुन कर पति मदद के लिए दौड़ा। जिसे अंकित के साथियों ने पकड़ कर बुरी तरह से पीटा। इस बीच अंकित महिला से अभद्रता करता रहा। आरोपी के चंगुल से किसी तरह से छूट कर महिला ने शोर मचाया। हल्ला होने पर पड़ोसी अनूप यादव पहुंचे। जिन्होंने अंकित यादव और उसके साथियों को घर से बाहर खदेड़ा।
पुलिस में शिकायत करोगी तो जूतों से मारेंगे
पीड़िता के मुताबिक घर से खदेड़े जाने के बाद भी अंकित और उसके साथी बाहर खड़े रहे। वह लोग धमकी दे रहे थे कि हमारे खिलाफ पुलिस में जाने की गलती मत करना। वरना जूतों से मारेंगे। तुम्हारा मोहल्ले में रहना मुश्किल हो जाएगा। दबंगों की धमकियों से खौफजदा महिला और उसके पति ने डॉयल 112 पर फोन कर वारदात की सूचना दी। पुलिस को आते देख आरोपी अंकित और उसके साथी भाग निकले। इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।