एक अप्रैल को अटेवा 'मदद' दिवस मनायेगा
लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता
-राष्ट्रीय आपदा को देखते हुए लिया निर्णय, जरूरतमंद लोगो की करेगा मददलखनऊ। वरिष्ठ संवाददाताऑल टीचर्स इम्पाइज वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश (अटेवा) एक अप्रैल को कई वर्षों से काला दिवस के रुप मे मनाती चली आ रही है। क्योकि इसीदिन प्रदेश में न्यू पेंशन स्कीम रुपी काला कानून लागू हुआ था। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने बताया कि इस बार 13 लाख न्यू पेंशन स्कीम शिक्षक, कर्मचारी कोरोना की वजह से राष्ट्रीय आपदा को देखते हुए अटेवा मदद दिवस के रुप मे मनाएंगे। अटेवा के साथी तमाम तरह की मदद करना चाहते हैं। वो शासन-प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए यह पुनीत कार्य करेंगे क्योकि यह सम्पूर्ण मानवता के लिए संकट का समय है। जरूरत मंद लोगों को खाना -पानी, बिस्कुट, दूघ - दवा ,मास्क , या जो आप आवश्यक समझे मदद करें। व कोरोना के बारे में सरकारी निर्देशों के पालन के बारे मे जानकारी देकर कर मदद करेंगे। प्रदेश महामंत्री डा. नीरजपति त्रिपाठी ने बताया कि अटेवा हमेशा अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाने मे अनूठी छाप छोड़ता है। चाहे अटेवा के साथियों के दुःख के समय की मदद रही हो या अर्द्धसैनिक बलों के लिए सात दिसम्बर 2019 को रक्तदान की बात हो। या पुलवामा के शहीद सैनिकों के लिए 14 फरवरी 2020 को याद करते हुए कैंडिल मार्च करके उनके लिए पुरानी पेंशन की बहाली व शहीद का दर्जा देने की मांग हो। प्रदेश मीडिया प्रभारी डा. राजेश कुमार ने बताया कि इस संकट की घड़ी में लोगों की मदद ही सच्ची मानवता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।