क्रीडा भारती:: फुटबॉल के पुरुष वर्ग में एलडीए और महिलाओं वर्ग में गोमतीनगर चैंपियन
Lucknow News - फुटबॉल में पुरुषों का एलडीए और महिलाओं का गोमतीनगर ने खिताब जीता क्रीड़ा भारती का
क्रीड़ा भारती की ओर से आयोजित अटल खेल महोत्सव में रविवार को फुटबॉल में एलडीए ने पुरुष वर्ग और गोमतीनगर ने महिला वर्ग का खिताब जीत लिया है। चौक स्टेडियम में हुई इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बाहरी संख्या में टीमें पहुंची थी। पुरुषों का फाइनल मुकाबला एलडीए और न्यू बॉयज के बीच खेला गया। एलडीए ने अपने स्तर खिलाड़ी प्रियांशु के शानदार खेल से 2- 0 गोल से पराजित किया। प्रियांशु ने दोनों गोल मारे। खेल के 18वें मिनट में एलडीए ने दाएं छोर से अटैक किया। इसमें प्रियांशु ने टॉप ऑफ बॉक्स पर गेंद रिसीव का शानदार गोल कर अपनी टीम को 1 - 0 से आगे कर दिया।
एलडीए के लिए दूसरा गोल भी प्रियांशु ने किया। एलडीए को 2- 0 से आगे कर दिए। इसी स्कोर के साथ एलडीए ने मैच के साथ खिताब भी जीत लिया।
सोनाली के गोल से गोमतीनगर खिताब जीता
महिलाओं के फाइनल में गोमतीनगर और एलडीए के बीच मुकाबला हुआ। इस कांटे के मुकाबले में गोमतीनगर ने सोनाली यादव के इकलौते गोल से एलडीए को 1- 0 से हराया। खेल के 21वें मिनट में गोमतीनगर को शानदार मौका मिला। इसमें सोनाली ने बेहतरीन गोल किया।
बास्केटबॉल में फ्रीक थ्रो, कुमार अकादमी, हूपर और सेंट जोसफ चैंपियन
विनयखंड गोमतीनगर स्थित मिनी स्टेडियम में हुई बास्केटबाल प्रतियोगिता के सीनियर पुरुष में फ्रीक थ्रो, जूनियर में कुमार अकादमी और सीनियर महिला में हूपर एवं जूनियर में सेंट जोसफ ने खिताब जीते। सीनियर पुरुष में लखनऊ यूनिवर्सिटी, जूनियर बालक में सैन्य जोसफ - ए उपविजेता रहा।
आज होंगे कई फाइनल
क्रीड़ा भारती के महानगर अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में वॉलीबॉल, कबड्डी, खो खो, एथलेटिक्स और रस्साकसी की फाइनल प्रतियोगिताएं सुबह 9 बजे से होंगी। विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी, पदक, नगद पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मंगलवार को मुख्यमंत्री पुरस्कृत करेंगे। इस खेल महोत्सव की शुरुआत 14 दिसंबर को अटल रन के साथ हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।