ज्तोषिाचार्य को डेढ़ महीने डिजिटल अरेस्ट कर एक लाख हड़पे
साइबर ठगों ने एक ज्योतिषाचार्य को डेढ़ महीने तक डिजिटल अरेस्ट में रखकर एक लाख रुपये हड़प लिए। ठगों ने सीबीआई अधिकारी का नाम लेकर गिरफ्तारी की धमकी दी। पीड़ित ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत की है। ठगों...
दूसरों का भाग्य बताने वाले ज्योतिषाचार्य को साइबर ठगों ने डेढ़ महीने तक डिजिटल अरेस्ट रख कर एक लाख रुपये हड़प लिए। जालसाजों ने सीबीआई अधिकारी का नाम लेकर गिरफ्तार करने की धमकी दी थी। पीड़ित ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत की है। न्यू सरदारी खेड़ा निवासी सतनाम सिंह रेखी के पास डेढ़ माह पूर्व अनजान नम्बर से कॉल आई थी। फोन करने वाले ने सीबीआई अधिकारी आकाश कुलहरि के तौर पर परिचय दिया। आरोपित ने बताया कि सतनाम सिंह के आधार कार्ड इस्तेमाल कर नरेश गोयल ने एक बैंक अकाउंट खुलवाया है, जिसमें 20 करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए हैं। गड़बड़ी सामने आने पर सतनाम सिंह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। यह बात सुन कर ज्योतिषाचार्य काफी डर गए। इस बीच जालसाज ने व्हाटसऐप पर सुप्रीम कोर्ट और आयकर विभाग के लेटर भेजे। फिर पूछताछ के लिए स्काइप एप डाउनलोड कराया। पीड़ित के मुताबिक प्रतिदिन उनसे तीन घंटे तक वीडियो कॉल के जरिए पूछताछ की गई। विरोध करने पर जेल भेजने की धमकी देकर डराया गया। आरोपितों ने अकाउंट में जमा रुपये की जांच करने का दावा करते हुए करीब एक लाख रुपये भी जमा करा लिए। पीड़ित के मुताबिक उन्होंने कथित सीबीआई अधिकारी के कहने पर जमा किए गए रुपये की रिसिविंग भी भेजी थी। उसके बाद से ही आरोपितों से सम्पर्क नहीं हुआ। कई बार फोन मिलाने पर बात नहीं हुई। इसके चलते उन्हें संदेह हुआ। परिचितों से पूछताछ करने पर डिजिटल अरेस्ट कर ठगी किए जाने का पता चला। पीड़ित ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।