Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊAstrologer Defrauded of 1 Lakh by Cyber Thugs Posing as CBI Officials

ज्तोषिाचार्य को डेढ़ महीने डिजिटल अरेस्ट कर एक लाख हड़पे

साइबर ठगों ने एक ज्योतिषाचार्य को डेढ़ महीने तक डिजिटल अरेस्ट में रखकर एक लाख रुपये हड़प लिए। ठगों ने सीबीआई अधिकारी का नाम लेकर गिरफ्तारी की धमकी दी। पीड़ित ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत की है। ठगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 23 Nov 2024 12:15 AM
share Share

दूसरों का भाग्य बताने वाले ज्योतिषाचार्य को साइबर ठगों ने डेढ़ महीने तक डिजिटल अरेस्ट रख कर एक लाख रुपये हड़प लिए। जालसाजों ने सीबीआई अधिकारी का नाम लेकर गिरफ्तार करने की धमकी दी थी। पीड़ित ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत की है। न्यू सरदारी खेड़ा निवासी सतनाम सिंह रेखी के पास डेढ़ माह पूर्व अनजान नम्बर से कॉल आई थी। फोन करने वाले ने सीबीआई अधिकारी आकाश कुलहरि के तौर पर परिचय दिया। आरोपित ने बताया कि सतनाम सिंह के आधार कार्ड इस्तेमाल कर नरेश गोयल ने एक बैंक अकाउंट खुलवाया है, जिसमें 20 करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए हैं। गड़बड़ी सामने आने पर सतनाम सिंह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। यह बात सुन कर ज्योतिषाचार्य काफी डर गए। इस बीच जालसाज ने व्हाटसऐप पर सुप्रीम कोर्ट और आयकर विभाग के लेटर भेजे। फिर पूछताछ के लिए स्काइप एप डाउनलोड कराया। पीड़ित के मुताबिक प्रतिदिन उनसे तीन घंटे तक वीडियो कॉल के जरिए पूछताछ की गई। विरोध करने पर जेल भेजने की धमकी देकर डराया गया। आरोपितों ने अकाउंट में जमा रुपये की जांच करने का दावा करते हुए करीब एक लाख रुपये भी जमा करा लिए। पीड़ित के मुताबिक उन्होंने कथित सीबीआई अधिकारी के कहने पर जमा किए गए रुपये की रिसिविंग भी भेजी थी। उसके बाद से ही आरोपितों से सम्पर्क नहीं हुआ। कई बार फोन मिलाने पर बात नहीं हुई। इसके चलते उन्हें संदेह हुआ। परिचितों से पूछताछ करने पर डिजिटल अरेस्ट कर ठगी किए जाने का पता चला। पीड़ित ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें