Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊAssessment Tests Postponed in 8 Districts Due to Pollution and Smog

प्रदेश के आठ जिलों के निपुण असेसमेंट टेस्ट स्थगित

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। परिषदीय स्कूलों में होने जा रहे निपुण असेसमेंट टेस्ट (एनएटी यानि नैट)

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 25 Nov 2024 04:25 PM
share Share

-इन आठ जिलों मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, मुजफ्फरनगर एवं शामली में हुआ स्थगित लखनऊ, प्रमुख संवाददाता

परिषदीय स्कूलों में होने जा रहे निपुण असेसमेंट टेस्ट (एनएटी यानि नैट) को प्रदेश के आठ जिलों में फिलहाल स्थगित कर दिया गया। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के इन सभी जिलों के स्कूलों में शिक्षण कार्य का संचालन अग्रिम आदेश तक बंद है। लिहाजा निपुण टेस्ट को स्थगित कर दिया गया है। इन सभी आठों जिलों के परिषदीय स्कूलों के लिए निपुण असेसमेंट टेस्ट के आयोजन की तिथि एवं समय सारिणी बाद में अलग से जारी की जाएगी।

प्रदूषण और स्मॉग के कारण स्कूल शिक्षा महानिदेशालय ने दिल्ली सीमा से सटे जिले जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आते हैं, के परिषदीय स्कूलों में निपुण असेसमेंट टेस्ट को स्थगित कर दिया है। ये जिले हैं मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, मुजफ्फरनगर एवं शामली जहां के स्कूलों में निपुण एसेसमेंट टेस्ट बाद में लिए जाएंगे। स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से इस संबंध में सभी 8 संबंधित जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों एवं डायट प्रचार्यों के नाम निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

दरअसल दिल्ली व आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'अति गंभीर' स्तर पर पहुंच जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट के कड़े रुख को देखते हुए सरकार ने दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी अथवा ग्रैप) के चौथे चरण को लागू कर स्कूलों को भी बन्द करने का फैसला लिया गया। सुझाव दिए गए कि स्कूल प्रबन्धन चाहे तो ऑनलाइन कक्षाएं चला सकते हैं। प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के पास ऐसे संसाधन नहीं हैं, जिससे वे ऑनलाइन क्लास या परीक्षाएं ले सके। लिहाजा दिल्ली सीमा सटे प्रदेश के आठ जिलों में 28 नवम्बर तक एनएटी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

संबंधित जिलों में 28 नवम्बर के बाद होगी एनएटी की परीक्षा

स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा के अनुसार संबंधित सभी जिलों में 28 नवम्बर के बाद एनएटी की परीक्षाएं कराई जाएंगी। प्रदेश के शेष जिलों में तय समय सारणी के अनुसार 25 से 28 नवम्बर तक एनएटी की परीक्षाएं ली जाएगी। एनएटी की परीक्षा परख ऐप के जरिए ओएमआर शीट पर ली जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें