महिला सिपाही से छेड़छाड़ करते गिरफ्तार
Lucknow News - लखनऊ। निज संवाददातापीआरवी पर तैनात महिला सिपाही से ड्यूटी करते वक्त कार सवार युवक ने छेड़खानी की। विरोध करने पर आरोपी सिपाही को धमकाने लगा। सरेराह...
लखनऊ। निज संवाददाता
पीआरवी पर तैनात महिला सिपाही से ड्यूटी करते वक्त कार सवार युवक ने छेड़खानी की। विरोध करने पर आरोपी सिपाही को धमकाने लगा। सरेराह सिपाही से बदतमीजी होते देख राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
आलमबाग निवासी महिला सिपाही के मुताबिक 30 मार्च को वह स्कूटर इण्डिया चौराहे के पास ड्यूटी कर रही थी। उसी दौरान कार सवार युवक वहां आ धमका। सिपाही को देखते ही वह अभद्रता करने लगा। एतराज जताने पर आरोपी ने महिला सिपाही को अपशब्द कहे।जिस पर महिला सिपाही ने शोहदे की हरकत के बारे में साथियों को फोन कर सूचना दी। इस बीच राहगीर मदद के लिए दौड़ पड़े। मौके पर ही अमौसी निवासी ऋषभ सिंह को लोगों ने दबोच लिया। गुस्साई भीड़ ने आरोपी को पीट दिया। इस बीच पीआरवी टीम मौके पर पहुंच गई। जिसने भीड़ के चंगुल में फंसे ऋषभ को छुड़ाने के बाद उसे जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर सरोजीनगर महेंद्र सिंह के मुताबिक महिला सिपाही की तहरीर पर ऋषभ के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।